पुलिस ने पकड़े चार कश्मीरी, बिना लाइसेंस चला रहे थे सिक्योरिटी एजेंसी, देखें वीडियो

गाजियाबाद से बड़ी खबर : पुलिस ने पकड़े चार कश्मीरी, बिना लाइसेंस चला रहे थे सिक्योरिटी एजेंसी, देखें वीडियो

पुलिस ने पकड़े चार कश्मीरी, बिना लाइसेंस चला रहे थे सिक्योरिटी एजेंसी, देखें वीडियो

Tricity Today | पुलिस गिरफ्त में शराफत अली, जफर इकबाल, मोहम्मद सफर और मुमताज हुसैन।

Ghaziabad News : मसूरी थाना पुलिस ने चार कश्मीरी शातिरों को गिरफ्तार किया है। ये चारों बिना लाईसेंस लिए ही सिक्योरिटी एजेंसी का संचालन करते थे। मसूरी इलाके में फैक्ट्रियों को गार्ड मुहैया कराने के लिए आरोपी सिक्योरिटी गार्ड्स का वेरिफिकेशन करने में भी बड़ा फर्जीवाड़ा करते थे। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि एजेंसी अधिकतर कश्मीरियों को गार्ड की नौकरी ‌पर रखवाती थी। गंभीर बात यह है कि नौकरी देने के लिए जरूरी चरित्र सत्यापन, निवास सत्यापन या मेडिकल सब नकली होते थे।

अब्बास की गिरफ्तारी पर खुला था राज
जम्मू कश्मीर में कठुआ के जिलाधिकारी के आदेश पर जम्मू कश्मीर पुलिस अब्बास को गिरफ्तार करने आई तो गाजियाबाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई। जम्मू कश्मीर पुलिस गाजियाबाद से अब्बास को गिरफ्तार कर ले गई थी। उसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जम्मू कश्मीर के जिला पुंछ निवासी शराफत अली, जफर इकबाल और मोहम्मद सफर और राजोरी निवासी मुमताज हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी देहात क्षेत्र सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि चारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पूछताछ में पता चला है कि यह लोग मसूरी इलाके में फैक्ट्रियों में गार्ड उपलब्ध कराते थे और उन्हें मानक के मुताबिक वेतन भी नहीं देते थे।



नहीं मिला एजेंसी का लाईसेंस
डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि आरोपियों के पास सिक्योरिटी एजेंसी चलाने के ल‌िए जरूरी वैद्य लाईसेंस भी नहीं था। किसी ने लाईसेंस लिया तो उसका रिन्यूअल नहीं कराया। डीसीपी के मुताबिक जांच में इस बात की भी पुष्टि हुई है अलग-अलग राज्यों के युवाओं का फर्जी सत्यापन कराकर कंपनियों और फैक्ट्रियों में नौकरी दी जाती थी। एजेंसी संचालक खुद मोटा पैसा लेते थे और गार्ड्स को मानक के मुताबिक वेतन नहीं दिया जाता था।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.