Big News From Ghaziabad The Bride Refused To Take The Wedding Vows After Being Caught Consuming Drugs Sent The Grrom Back Empty Handed Know The Whole Story
गाजियाबाद से बड़ी खबर : नशा करते पकड़े जाने पर दुल्हन ने फेरे लेने से किया इंकार, दूल्हे को बैरंग लौटाया
Ghaziabad News : शहीदनगर की एक युवती ने समय रहते बोल्ड डिसीजन लिया और नशेड़ी के साथ फेरे लेने से इंकार कर अपनी जिंदगी तबाह होने से बचा ली। दुल्हन बनी युवती ने जयमाला से पहले नशा करते पकड़े जाने और दूल्हे के बहाना कर बात पर पर्दा डालने पर अपने आपको रोक लिया लेकिन फेरों से पहले फिर दूल्हे को नशे के कैप्सूल खाते पकड़े जाने पर दुल्हन ने निर्णय लेने में देर नहीं की और न केवल नशेड़ी के साथ फेरे लेने से साफ इंकार कर दिया, बल्कि दूल्हे पक्ष द्वारा हंगामा किए जाने पर डायल- 112 पर कॉल कर पुलिस भी बुला ली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया
डायल-112 से सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां दोनों पक्षों के बीच हो रहे विवाद को शांत कराया। उसके बाद दूल्हा बिना फेरे लिए ही बैरंग लौट गया। दुल्हन की मां की ओर से टीला मोड़ थाने में दूल्हे, उसके भाई, बहन और चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुल्हन की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बेटी की शादी पर रिश्तेदारों से लेकर खर्च किए गए 15 लाख रुपये वापस कराने की भी मांग की है।
जयमाला से पहले ही नशा करते पकड़ा
टीला मोड़ थानाक्षेत्र के शहीदनगर में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी अंजलि की शादी दिल्ली के गांधीनगर निवासी अविनाश के साथ तय की थी। साहिबाबाद स्थित गोकुल धाम फार्म हाउस में शादी की सारी व्यवस्था की गई। दिल्ली से बारात फार्म हाउस पर पहुंच गई। खानपान के साथ जयमाला की तैयारियां चल रही थीं। अचानक दूल्हे की ढूंढ मच गई। ढूंढने पर दूल्हा एकांत में अपने दोस्त के साथ एकांत में नशा करता पकड़ा गया, हालांकि उसने यह बात बहाना कर छिपाने का प्रयास किया। बात आई गई होगी।
फेरों से पहले फिर वही हुआ
दुल्हन पक्ष फेरों की तैयारी में लगा था। तैयारी होने पर दूल्हे को बुलाया गया तो दूल्हा फिर गायब मिला। आरोप है कि ढूंढा गया तो वह नशे के कैप्सूल फांकता मिला। दुल्हन पक्ष की ओर से टोके जाने पर उसने फिर बहानेबाजी शुरू कर दी, बात दुल्हन के कानों तक पहुंची तो उसने तुरंत यह शादी न करने का फैसला लिया और अविनाश के साथ फेरे लेने से इंकार कर दिया। आरोप तो यह भी है कि दूल्हे पक्ष की ओर से दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की गई। दुल्हन की मां ने विरोध किया तो दूल्हे के भाई, बहन और चाचा मारपीट पर उतारू हो गए।
मौके पर बुलाई पुलिस, कराई एफआईआर
दूल्हे के परिवार वालों द्वारा हाथापाई किए जाने पर दुल्हन पक्ष की ओर से 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस मौके पर बुलाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। उसके बाद टीला मोड़ थाना पुलिस को दी तहरीर में महिला ने अपनी बेटी की शादी पर खर्च किए गए 15 लाख रुपये की रकम वापस कराने और दहेज व मारपीट के मामले में सख्त कार्यवाही करने की मांग पुलिस से की है। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।