मनचले से परेशान छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा, कह‌ता है शादी कर लो नहीं तो ...

गाजियाबाद से बड़ी खबर : मनचले से परेशान छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा, कह‌ता है शादी कर लो नहीं तो ...

मनचले से परेशान छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा, कह‌ता है शादी कर लो नहीं तो ...

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : कॉलेज आते- जाते छेड़छाड़ और फब्तियां सुनकर छात्रा इतनी आजिज आ गई कि उसने कॉलेज ही जाना छोड़ दिया, लेकिन मनचला नहीं माना। वह छात्रा के घर तक पहुंच गया। उसने घर में घुसकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। इस पर छात्रा ने विरोध किया तो उसने घर का सामान तोड़ डाला। पीड़िता के पिता ने मामले में मोदीनगर थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मनचले को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मनचले को तलाश रही है।

शादी के लिए बना रहा है दवाब
आरोप है कि मनचला जबरदस्ती छात्रा के पीछे पड़ा है। वह छात्रा को परेशान करता ह‌ै। कभी कहता है कि उसके बिना जी नहीं पाएगा, इसलिए छात्रा उसके साथ शादी कर ले। छात्रा के नाराजगी जाहिर करने पर वह कई बार आपा भी खो चुका है। मनचले द्वारा सरेराह किए जाने वाली वाली इन हरकतों से तंग होकर छात्रा ने घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया। शादी के लिए राजी न होने पर वह छात्रा का भविष्य खराब करने की धमकी भी देता है।

नोएडा में नौकरी के करते हैं पीड़िता के पिता
मोदीनगर की एक कालोनी में रहने वाली एमएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा के पिता नोएडा में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। अपनी पढ़ाई की वजह से छात्रा मोदीनगर में ही रहती है। छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शहर की फफराना रोड पर रहने वाला विक्की उनकी बेटी के पीछे पड़ा ह‌ै। पहले वह छात्रा को कॉलेज आते जाते तंग करता था। परेशान छात्रा ने कॉलेज बंद कर दिया। अब वह मनचला घर तक पहुंच गया और जबरन घर में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़ की।

गिरफ्तारी के लिए गठित की गई है टीम
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता क‌े पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई हैं, जल्द ही मनचले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसीपी ने बताया कि मनचले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस तत्पर है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.