Ghaziabad News : गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का शुभारंभ लाभार्थियों को लाभ पत्र देकर किया गया। 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर स्वच्छ अभियान चलाया गया। इस दौरान गरीबों, जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभार्थी बनाकर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
विशेष कार्यक्रम आयोजित
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भाजपा महानगर इकाई की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री प्रभारी एमएलसी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने देश में सुशासन की नींव रखी थी। किसी भी चुनौती के लिए देश पूरी तरह तैयार है। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई विशाल व्यक्तित्व के धनी थे, उनके लिए सिद्धांत सर्वोपरि था। उनसे प्रेरणा लेकर भाजपा कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं।
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ऐसी फैसले लिए हैं जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप, जिला महामंत्री प्रभारी एमएलसी मानवेंद्र सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, पप्पू पहलवान, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।