Tricity Today | क्षतिग्रस्त कारें, मौके पर अफरातफरी, घायल फायजा को संभालते परिजन
Ghaziabad News : विजयननगर थानाक्षेत्र के प्रताप विहार इलाके गुरूवार देर रात रिजवान और नईम पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हो गया। विवाद सड़क पर खड़ी कार हटाने का लेकर हुआ था। कार सड़क पर खड़ी से नाराज पक्ष पर लाठी- डंडे, पत्थर और तेजाब की बोतलों से हमला करने का आरोप है। इतना ही नहीं मौके पर अवैध असलहों पांच राउंड गोलियां भी चलीं, हालांकि गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं।
युवती और उसके दो भाईयों के सिर फटे
युवती का सिर फट गया, जिसे गोली लगने की अफवाह से अफरा- तफरी मच गई, हालांकि जिला एमएमजी अस्पताल में उपचार करने वाले चिकित्सक ने युवती के सिर में गन शॉट होने से इंकार किया है। डॉक्टर ने बताया कि लाठी- डंडे के वार से युवती फायजा का सिर फट गया है। युवती के दो चचेरे भाईयों को भी चोट आने की सूचना है।
नईम और उसके भाईयों ने बोला हमला
प्रताप विहार सी - ब्लॉक निवासी गालिब ने बताया कि हमारी कार सड़क पर खड़ी थी। नईम नाम के शख्स ने गाडी हटाने के लिए हॉर्न बजाया। भतीजा गाडी हटाने गया तो नईम ने उस पर हमला कर दिया। नईम के साथ उसके भाई कादिर और सुहेल भी थे। दूसरा भतीजा गया उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।
कांच की बोतलों और पत्थरों से भी हमला किया
उनके पक्ष के एक दर्जन से अधिक लड़के आ गए। सबके हाथ में कांच की बोतलें और पत्थर थे। तलवारें भी लिए हुए थे। उन्होंने भतीजों पर तलवार से हमला किया। हम लोग पहुंचे तो तमंचा निकालकर पांच राउंड गोलियां चलाईं। गालिब ने भतीजी फायजा के सिर में गोली मारने का भी आरोप लगाया, हालांकि जिला अस्पताल के डाक्टरों ने गोली लगने की पुष्टि नहीं की है।
रिजवान, अर्श और फायजा हुए चोटिल
विजयनगर सेक्टर-11 निवासी अर्श उर्फ शाहरुख टीएनटी कंपनी में सिविल इंजीनियर हैं। अर्श ने बताया कि कैप्टन गैस एजेंसी के पास उनके भाई रिजवान का जन सेवा केंद्र है। गुरुवार रात रिजवान कार लेकर घर आ रहे थे। पड़ोस में नईम पक्ष के लोगों ने गली में गाड़ी खड़ी कर रखी थी।
रिजवान ने कार ने कार हटाने को कहा था
रास्ता न होने के कारण रिजवान ने कार हटाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर नईम पक्ष ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद वह और रिजवान मौके पर गए तो नईम पक्ष ने लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर चचेरी बहन फायजा पहुंची तो हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा। हमले में अर्श, रिजवान और फायजा लहूलुहान हो गए।
नईम पक्ष पर दूसरे पक्ष की दो कारें तोड़ने का भी आरोप
रिजवान के भाई गालिब का कहना है कि हमलावरों ने उनकी अल्टो और वैगनकार भी तोड़ दीं। आरोपियों ने कांच की बोतलों से हमला किया। घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर
दो हमलावर गिरफ्तार
डीसीपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि रास्ते से कार हटाने को लेकर विवाद हुआ था। नईम पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई है, हालांकि गोली किसी को लगी नहीं है। घायलों को जिला अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। दो हमलावर गिरफ्तार कर लिए गए हैं, बाकी की तलाश की जा रही है।
मौके से एक तलवार बरामद
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक तलवार बरामद की है। लड़की का सिर डंडा लनने से फट गया है। गोली लगने की सूचना सही नहीं निकली। डॉक्टरों द्वारा बताया गया है कि लड़की को सिर में मामूली चोट है।