Tricity Today | किसानों के लिए बने चबूतरे खाली कराती टीम
Ghaziabad News : मंडी समिति ने जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग ने साहिबाबाद स्थित नवीन फल व सब्जी मंडी परिसर में हुए अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन के बुलडोजर ने अतिक्रमण को ध्वस्त किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने कार्रवाई का हल्का फुल्का विरोध भी किया। जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने समझाबुझा कर उन्हें शांत कराया। मंडी समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि मंडी में अपनी उपज बेचने आने वाले किसानों को राहत देने के लिए शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में मंडियों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में साहिबाबाद स्थित नवीन फल व सब्जी मंडी में भी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया है।
सभी 11 प्लेटफार्म कब्जा मुक्त कराए गए
उन्होंने ने बताया कि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए मंडी में 11 प्लेटफार्म बनाये गए हैं। जिन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। साथ ही अवैध रूप से खाली जगहों पर शेड बनाकर कब्जा किया गया था। जिसके कारण मंडी में आने वाले किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस परेशानी को देखते हुए मंडी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मंडी में स्थित सभी 11 प्लेटफार्म को कब्जा मुक्त कर लिया गया है, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी।
व्यापारियों ने बिना सूचना कार्यवाही का आरोप लगाया
वहीं कुछ व्यापारियों ने मंडी समिति पर बिना पूर्व सूचना दिए कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। जबकि मंडी समिति द्वारा बताया गया कि पूर्व में ही सभी दुकानदारों को इस कार्रवाई की जानकारी दे दी गई थी। उसके बाद दो चबूतरे दुकानदारों ने पहले ही खाली भी कर दिए थे। मंडी सचिव ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि कोई फिर से अवैध कब्जा करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।