पब्लिक प्लेस पर ऐसा किया तो हवालात में कटेगी रात,  गाजियाबाद पुलिस ने 278 की कटवाई, VIDEO

सावधान : पब्लिक प्लेस पर ऐसा किया तो हवालात में कटेगी रात,  गाजियाबाद पुलिस ने 278 की कटवाई, VIDEO

 पब्लिक प्लेस पर ऐसा किया तो हवालात में कटेगी रात,  गाजियाबाद पुलिस ने 278 की कटवाई, VIDEO

Tricity Today | जांच करती पुलिस, गिरफ्त में बेवड़े।

Ghaziabad News : यदि आपको भी पब्लिक प्लेस पर शराब पीने की लत है तो इसे आज ही छोड़ दें, नहीं तो एक रात तो हवालात में काटनी ही पड़ेगी, ऐसी सर्दी में हवालात में क्या हाल होगा, आप जान सकते हैं। गाजियाबाद पुलिस ने रेंडम अभियान चलाकर शनिवार देर शाम विभिन्न थानों में 278 बेवड़ों की अकल ठिकाने लगाने के लिए उनकी रात हवालात में कटवाई है। कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने ऐसी ही एक ड्राइव चलाई थी। पुलिस आयुक्त अजय मिश्र का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस आगे भी रेंडम अभियान चलाती रहेगी।

सात से नौ बजे तक चला अभियान
शनिवार शाम पुलिस ने सात बजे से नौ बजे तक अभियान चलाकर ऐसे बेवड़ों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाने का काम किया जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से आने जाने वालों को परेशानी होती है। पुलिस एक साथ शराब के ठेकों के आसपास छापेमारी की। पुलिस ने नगर जोन से 134 और ट्रांस हिंडन जोन से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 144 लोगों को पकड़कर हवालात की हवा खिलाई। सभी का हिरासत में लेकर मेडिकल कराते हुए 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया। इस अभियान में सभी एसीपी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की।



नंदग्राम में सबसे ज्यादा 41 पकड़े
ठेकों के आसपास सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों की धरपकड़ में नंदग्राम थाना पुलिस सबसे आगे रही, थानाक्षेत्र से पुलिस ने सबसे ज्यादा कुल 41 लोग पकड़े गए। कोतवाली नगर क्षेत्र में आठ, विजयनगर में 24, सिहानीगेट में 10, कविनगर में 25, और मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र से कुल 26 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर सड़क पीते पकड़ा गया। इसके अलावा ट्रांस हिंडन जोन के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में 25, लिंकरोड में 28 कौशांबी में 21, खोड़ा में सात, साहिबाबाद में 25, शालीमार गार्डन में 17, टीलामोड़ थानाक्षेत्र में कुल 21 लोगों को पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में हवालात की हवा खिलाईद्घ

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.