महंगे विदेशी ब्रांड भी होंगे उपलब्ध

गाजियाबाद में मिलेगी दिल्ली से सस्ती विदेशी शराब : महंगे विदेशी ब्रांड भी होंगे उपलब्ध

 महंगे विदेशी ब्रांड भी होंगे उपलब्ध

Social Media | Symbloic Image

Ghaziabad News : शराब के शौकीनों को अब दिल्ली जाकर विदेशी शराब खरीदने की आवश्यकता नहीं है। अब गाजियाबाद में ही सभी विदेशी ब्रांड उपलब्ध होंगे। खुशखबरी ये है कि ये शराब दिल्ली से सस्ते दामों पर गाजियाबाद में बेची जाएगी। अब तक विदेशी शराब खरीदने के लिए लोगों को दिल्ली का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब इन लोगों को ऐसा करने की आवश्यकता नहीं होगी। गाजियाबाद के आबकारी अधिकारी ने शराब के शौकीन लोगों के लिए इसका इंतजाम अब शहर में ही करा दिया है। गाजियाबाद में अब 1500 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक की शराब मिलेगी। आबकारी विभाग की तरफ से एक और खुशखबरी गाजियाबाद के लोगों को दी गई है। अब गाजियाबाद में दिल्ली से सस्ती विदेशी शराब उपलब्ध होगी। आबकारी विभाग दीपावली से पहले शहर के लोगों को यह तोहफा देने जा रहा है। अभी तक महंगी इंपोर्टेड शराब केवल दिल्ली में मिलती थी, लेकिन अब गाजियाबाद में भी इंपोर्टेड शराब मिलेगी। इसके लिए आबकारी विभाग ने कंपनियों से बात कर मसौदा फाइनल कर लिया है। विदेशी इंपोर्टेड शराब गाजियाबाद में कुछ चुनिंदा मॉल में उपलब्ध होगी।

दिल्ली से सस्ते दामों पर मिलेगी ब्रांडेड विदेशी शराब
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विदेशी कंपनियां उत्तर प्रदेश में महंगे दामों पर शराब बेच रही थीं। यह बात जब कंपनियों के सामने रखी गई तो उन्होंने प्रदेश में सस्ती शराब बेचने में मजबूरी जताई। उसके बाद बीते कुछ माह से प्रदेश में विदेशी शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। कुछ दिन पूर्व प्रदेश के आबकारी अधिकारियों के साथ दिल्ली में एक बैठक की गई। उसमे कंपनियां दिल्ली से भी सस्ती दरों पर शराब बेचने पर राजी हो गई हैं। अब ये कंपनियां रेट को लेकर भी सहमत हो गई हैं। गाजियाबाद में 1710 रुपये से लेकर तीन लाख 24 हजार रुपये तक की विदेशी ब्रांड की शराब बेची जाएगी। इसी के साथ 10 नए विदेशी ब्रांड भी बेचे जाएंगे। गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा जिला होगा, जिसमें विदेशी शराब के महंगे ब्रांड उपलब्ध होंगे। अब तक लोग दिल्ली से शराब खरीदकर प्रदेश में लाते थे। जिससे प्रदेश को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा था। आबकारी विभाग के लिए यह सिरदर्द बनी हुई थी। लेकिन, अब आबकारी विभाग की दखल के बाद कंपनियां दिल्ली से भी सस्ती दरों पर उत्तर प्रदेश में शराब बेचने पर राजी हो गई हैं। गाजियाबाद में ये ब्रांड दिल्ली से भी सस्ते दामों पर मिलेंगे। जिनमें रेमी मार्टिन लुईस 13 दिल्ली में इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए है। मगर यह ब्रांड गाजियाबाद में 3 लाख 24 हजार 200 रुपए में इंदिरापुरम के प्राइम शॉप में उपलब्ध है।

गाजियाबाद में शराब के ब्रांड और रेट
रेमी मार्टिन लुईस 13- 3 लाख 24 हजार 200 रुपए
 मैकलान हाईलैंड सिंगल माल्ट स्कॉच (12 साल पुराना ट्रिपल कास्क)- 8 हजार 340 रुपए
 मैकलान हाईलैंड सिंगल माल्ट स्कॉच (12 साल पुराना शेरी ओक कास्क)- 10 हजार 250 रुपए
ग्लेनमोरंगी 18 (यो सिंगल माल्ट स्कॉच)- 14,110 रुपए
 मैकलान हाईलैंड (सिंगल माल्ट स्कॉच 15 यो डबल कास्क)- 19 हजार 500 रुपए
मैकलान हाईलैंड (सिंगल माल्ट स्कॉच 18 यो डबल कास्क)- 47 हजार 500 रुपए
6 रोज वोदका- 5 हजार 640 रुपए
3 किलॉस गोल्ड वोदका- 5 हजार 700 रुपए
पिनाक रोज- 5 हजार 880 रुपए
द फेमस ग्राउज ब्लेंडेड स्कॉच- 1,710 रुपए

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.