गाजियाबाद में आज 70 घाटों पर डूबते सूर्य का अर्घ्य देंगे श्रद्धालु, हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा और लेजर लाइट से जगमग होगी हिंडन

छठ महापर्व : गाजियाबाद में आज 70 घाटों पर डूबते सूर्य का अर्घ्य देंगे श्रद्धालु, हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा और लेजर लाइट से जगमग होगी हिंडन

गाजियाबाद में आज 70 घाटों पर डूबते सूर्य का अर्घ्य देंगे श्रद्धालु, हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा और लेजर लाइट से जगमग होगी हिंडन

Tricity Today | हिंडन छठ घाट पर नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक

Ghaziabad News : आज शाम को व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्यदेव की उपासना करेंगी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा। गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह हिंडन घाट पर  नजारा देखने लायक होगा। गाजियाबाद के पूर्व सांसद जनरल वीके दोपहर बाद हिंडन घाट के ऊपर हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे। नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार इस कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

67 स्थानों पर कुंड बनाए गए
नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक लगातार हिंडन घाट पर डटे हैं। इससे पहले बुधवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह और मेयर सुनीता गोयल भी निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दे चुकी हैं। मेयर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 67 स्थानों पर कुंड बनाकर गंगाजल छोड़ा गया है ताकि हिंडन घाट तक जाने में असमर्थ श्रद्धालु अपने घर के पास ही उपासना कर सकें।

हिंडन घाट पर की गई हैं विशेष तैयारियां
गाजियाबाद नगर निगम ने छठ महापर्व को खास बनाने के ल‌िए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। पूरे नगर निगम क्षेत्र में 70 छठ घाट बनाए गए हैं। घाटों पर साफ- सफाई के साथ ही बिजली, पानी और शौचालयों की व्यवस्था की गई है। मुख्य छठ घाट हिंडन पर बनाया गया है जो सूरज ढलते ही लेजर लाइट से जगमग हो उठेगा। हिंडन किनारे कई दिन से चल रही तैयारी के दौरान पूजा के लिए बेदी बनाई गई हैं। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि बेदियों से बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ का संदेश देने का प्रयास किया गया है। यह वाकई तारीफे काबिल है।

गंगाजल में स्नान कर सकेंगे श्रद्धालु
नगर निगम के द्वारा हिंडन किनारे गंगाजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके साढ़े सात मीटर लंबी पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है, इसके अलावा हिंडन में भी कुछ गंगाजल छोड़कर उसके पानी को साफ करने का प्रयास किया गया है। हिंडन घाट पर व्यवस्था संभालने के लिए नगर निगम के 120 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। घाट पर कपड़े बदलने के लिए 25 चेंजिंग रूम तैयार किए गए हैं। 20 पानी के टैंकर और 10 मोबाइल टॉयलेट छह घाट पर लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
हिंडन घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था की गई है। घाट पर पांच सौ पुलिसकर्मी असामाजिक तत्वों पर कड़ी  नजर रखेंगे। पूरे घाट को सीसीटीवी कवरेज में भी रखा गया है। इसके लिए 30 सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। घाट पर प्रवेश करने के लिए मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा ताकि भीड़ में कोई असलहा या फिर घातक वस्तु न ले जा सके। इसके लिए पुलिस ड्रोन के जरिए भी निगरानी करेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.