मासूम की बाल्टी में डूबने से हुई थी मौत, विद्युत विभाग को ठहराया जिम्मेदार

गाजियाबाद में लोनी की घटना : मासूम की बाल्टी में डूबने से हुई थी मौत, विद्युत विभाग को ठहराया जिम्मेदार

मासूम की बाल्टी में डूबने से हुई थी मौत, विद्युत विभाग को ठहराया जिम्मेदार

Tricity Today | Symbolic image


Ghaziabad News : लोनी की इकराम नगर कालोनी में मासूम की बाल्टी में डूबने से मौत होने पर परिवार ने विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल जिस समय मासूम की बाशरूम में रखी बाल्टी में गिरकर मौत हुई, उस समय बच्चे का पिता रात में विद्युत कर्मियों द्वारा की गई मारपीट की शिकायत करने एसीपी कार्यालय गया था।  परिवार का आरोप है कि 13 घंटे की लंबी ‌विद्युत कटौती और फिर विद्युत कर्मियों के दुर्व्यवहार से मानसिक तनाव बढ़ गया था और परिवार अपने बच्चोंं की ठीक से देखभाल नह‌ीं कर पाया।

देर रात शिकायत के लिए पहुंचने पर भड़क गए थे विद्युत कर्मी
14 और 15 जुलाई की रात में बिजली न आने से परेशान एतेशाम ने कई बार विद्युत विभाग को कॉल की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। हार कर वह रात में दो बजे विद्युत स्टेशन पहुंचा, वहां विद्युत कर्मियों ने उसे देर रात शिकायत के लिए पहुंचने पर एक कमरे में बंद कर दिया और मारपीट की। एक घंटे तक कमरे में बंद रखने के बाद जब विद्युत कर्मियों ने उन्हें छोड़ा तो घर लौटे।

सिलाई फैक्ट्री चलाते हैं एतेशाम
इकराम कालोनी में रहने वाले मिर्जा एतेशाम की सिलाई फैक्ट्री है। घर में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा तीन साल का और छोटा सवा साल का। सवा साल के अजलान की बाशरूम में रखी बाल्टी में डूबकर मौत हो गई। घटना के समय दोनों बच्चे कमरे में खेल रहे थे। उनकी मां किचन में खाना बनाने चली गई। पता नहीं चला ‌कि सवा साल का अजलान कब कमरे से निकल कर वाशरूम में रखी पानी की बाल्टी में जा गिरा। जब अजलान की मां को इस बात का पता चला, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

16 जुलाई की है घटना
यह 16 जुलाई की बात है। एतेशाम विद्युत कर्मियों की शिकायत करने एसीपी अंकुर विहार के कार्यालय गए हुए थे। इस बीच पत्नी घर किचन में खाना बना रही थी, तभी 15 माह का बेटा वाशरूम में चला गया और बाल्टी में गिर गया। पत्नी उसे ढूंढते हुए पहुंची तो बाल्टी से निकाला, लेकिन बच्चे की सांस टूट चुकी थी। एतेशाम का आरोप है कि यह सब कुछ विद्युत कर्मियों के गलत व्यवहार की वजह से हुआ। उनके द्वारा मारपीट किए जाने से पत्नी भी मानसिक तनाव में थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

13 घंटे से बिजली न आने से परेशान थे
मिर्जा एतेशाम ने बताया कि 13 घंटे से बिजली नहीं आने पर वह 14 जुलाई की रात दो बजे बलराम नगर विद्युत स्टेशन पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने विद्युत निगम को फोनकर बिजली नहीं आने शिकायत की थी। आरोप है कि जब वह बिजली घर पहुंचे तो वहां विद्युत निगम के कन्हैया नाम के कर्मचारी अपने सह‌कर्मियों के साथ मिलकर एतेशाम के साथ मारपीट की थी। 13 घंटे से बिना विद्युत आपूर्ति के परेशान होने के बाद विद्युत कर्मियों ने उन्हें एक घंटे तक टॉर्चर किया। घर पहुंचकर पूरी बात पत्नी को बताई तो वह भी तनाव में आ गई। तनाव के चलते बच्चों की देखभाल सही से नहीं हो पायी और हमारा बच्चा चला गया।

विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
मामले में एसीपी अंकुर विहार ने बताया कि एतेशाम की तहरीर पर विद्युत निगम के कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर विद्युत निगम के एसडीओ का कहना है कि आरोपी विद्युत कर्मियों के खिलाफ जांच की जा रही है। उपभोक्ता के साथ इस तरह का व्यवहार करना गलत है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.