Hapur News : नगर क्षेत्र के बंसल बीकानेर स्वीट्स (BBS) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक परिवार के व्यक्ति ने दावा किया है कि बुंदियो के लड्डू में कॉकरोच निकला है। जिसका फोटो-वीडियो वायरल है। जानकारी के मुताबिक, गढ़ रोड पर स्थित BBS (बंसल बीकानेर स्वीट्स) की दुकान में से बुंदियो के लड्डुओं के अंदर कॉकरोच निकला है। लगातार ऐसे मामले सामने आने के बाद भी खाद्य विभाग खानापूर्ति करता नज़र आ रहा है।
पहले मिठाइयों में निकल चुका है कॉकरोच
शायद मनमानी कर रहे बंसल बीकानेर स्वीट्स पर कड़े एक्शन लेने से अफसर कतरा रहे है। क्योंकि, इससे पहले भी खाने की चीज में कॉकरोच निकला था। जिसके बाद भी कोई जांच नहीं गई। वहीं, अभी एक बार फिर से ऐसा फोटो-वीडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा BBS (बंसल बीकानेर स्वीट्स) द्वारा बूंदी के लड्डू खरीदे गए थे। उनका दावा है कि जब वह इसे घर जाकर खाने लगा तो उसमें उसे अचानक तला हुआ कॉकरोच नजर आया। व्यक्ति को लड्डू खाने से पहले ही ये कॉकरोच दिख गए। हालांकि, व्यक्ति ने लड्डू से कॉकरोच निकालकर प्लेट पर रख लिया। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सेहत के सात किया जा रहा खिलवाड़
आपको बता दें, लगातार ऐसा मामला सामने आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। अब तक लोग बंसल बीकानेर स्वीट्स पर काफी ज्यादा भरोसा कर के उसको शुद्धता को देखते हुए वहां खाने के लिए जाते हैं। लेकिन उसके बाद भी कई लोगों के साथ ऐसा होता जब खाने में कीड़े मकोड़े निकल जाते हैं। अब देखना ये होगा कि अफसर इस मामले के सामने आने के बाद क्या कार्रवाई करते हैं। क्योंकि ये लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
क्या बोले जिम्मेदार
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर बंसल बीकानेर प्रतिष्ठान से लड्डू के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जायेंगे। किसी भी हाल में जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।