गाजियाबाद में फिर लौटा कोरोना, 24 घंटे में 15 नए मरीज अस्पताल में भर्ती

Corona Virus : गाजियाबाद में फिर लौटा कोरोना, 24 घंटे में 15 नए मरीज अस्पताल में भर्ती

 गाजियाबाद में फिर लौटा कोरोना, 24 घंटे में 15 नए मरीज अस्पताल में भर्ती

Google Image | Symbolic Image

Ghaziabad News : जिले में 70 दिन बाद एक फिर कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है। बुधवार को शासन से जारी हुई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के एक साथ 15 मरीज चिन्हित हुए है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की भी टेंशन बढ़ गई है। 

15 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव 
मिली जानकारी के मुताबिक चार मरीजों को गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल भी एक साथ तीन कोरोना संक्रमण के मरीज चिन्हित हुए थे और गुरुवार को 15 नए मरीज चिन्हित हुए हैं। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21 तक पहुंच गई है। वहीं बुधवार को एक भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 90478 तक पहुंच गई है। 

मरीजों की मॉनीटिरिंग की जा रही 
जिला सर्विंलास अधिकारी डॉ.एसके गुप्ता ने बताया कि संक्रमित मरीजों में से किसी की भी हालात गंभीर नहीं है और ना ही किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ी है। हालांकि सभी मरीजों की मॉनीटिरिंग की जा रही है। इसके अलावा इन मरीजों के सम्पर्क में आने वाले सभी परिजनों की भी जांच कराई जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.