Ghaziabad : गाजियाबाद में हो रहे अपराध और घटनाओं से आम जनता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गाजियाबाद के बहरामपुर में मामूली कहासुनी के कारण युवक द्वारा चेचेरा भाई की गोली मारने की खबर सामने आ रही है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई है और डर का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
हत्या के बाद आरोपी फरार
बीते शुक्रवार की देर रात मामूली कहासुनी के बाद चेचेरा भाई ने युवक को गोली मार दी। यह घटना थाना विजयनगर क्षेत्र की बताई जा रही है। एसएचओ योगेंद्र मलिक ने बताया कि पीड़ित प्रिंस यादव को तमंचे से पेट में गोली मारी गई, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के परिजनों ने उसके चेचेरा भाई लालू यादव पर आरोप लगाया है। घटना के बाद प्रिंस को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी मौके से फरार हो चुका था। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।