अजगर देखने के लिए उमड़ी भीड़, 12 घंटे बाद पकड़ा गया अजगर

Ghaziabad News : अजगर देखने के लिए उमड़ी भीड़, 12 घंटे बाद पकड़ा गया अजगर

अजगर देखने के लिए उमड़ी भीड़, 12 घंटे बाद पकड़ा गया अजगर

Tricity Today | गाजियाबाद डासना में एक अजगर दिखाई देने के बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

Ghaziabad News : गाजियाबाद डासना में एक अजगर दिखाई देने के बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार की शाम अजगर दिखाई देने के बाद वन विभाग को जानकारी दी गई। टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण वह सांप को नहीं पकड़ सकी। आखिर, सोमवार को वहां से गुजर रहे एक युवक ने बहादुरी का परिचय देते हुए अजगर को पकड़कर प्लास्टिक के बोरे में बंद कर दिया।
 

क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद के डासना में स्टैंड के पास बरगद का पेड़ है। इस पेड़ पर एक अजगर चढ़ गया। रविवार देर शाम अजगर को पास में रहने वाले एक युवक ने देखा था। इस बात की जानकारी तेजी से फैली और आसपास के लोग उसे देखने के लिए जमा हो गए। मौके पर वन विभाग की टीम और पुलिस को बुलाया गया। अंधेरा होने की वजह से अजगर को नहीं पकड़ा जा सका। सोमवार की सुबह लोगों ने देखा कि अजगर उसी बरगद के पेड़ पर है। तब फिर से उसे पकड़ने की कोशिश शुरू की गई। वहां से गुजर रहे एक युवक ने अजगर को पकड़कर प्लास्टिक के बोरे में डाल दिया। उसके बाद अजगर को मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.