Tricity Today | झाड़ियों में पड़ी मिली चार साल की मासूम की लाश
Ghaziabad News : गाजियाबाद से दिल जलाने वाली खबर सामने आई है। एक मासूम बच्ची की हत्या करके लाश झाड़ियों में फेंक दी गई। रविवार की सुबह लोगों ने लाश पड़ी देखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची की शिनाख्त हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर कांबिंग की गई लेकिन कोई फायदा नहीं मिला है। दूसरी तरफ फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल उठाए हैं।
पिता की हो चुकी मौत, मां का पता नहीं
बच्ची की पहचान 4 वर्षीय शिवानी उर्फ फुल्लो के रूप में हुई है। वह गाजियाबाद में टीला मोड़ थानाक्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में अपने फूफा अजय भाटी के घर पर रहती थी। पुलिस ने बताया कि बच्ची का असली पिता सलीम उर्फ संजू (हिन्दू वाल्मीकि) था, जिसकी पूर्व में मौत हो चुकी है। मां के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि मां की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। जिसके चलते फिलहाल यह बच्ची 28 जनवरी 2022 से अपने फूफा अजय भाटी के पास रह रही थी।
खुलासे के लिए चार टीम बनाई गईं
पुलिस उपयुक्त (ट्रांस हिंडन) दीक्षा सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 11.30 बजे थाना टीलामोड की पंचशील कॉलोनी मे 4 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है। बच्ची की पहचान परिवार के लोगों ने कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्कावड की टीम को बुलाई गई। कुल सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। घटना के अनावरण के लिए 4 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा आगे बढ़ेगी।
बच्ची के चेहरे पर मारपीट के निशान
मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान हैं। लाश के पास पत्थर पड़े थे। लगता है कि किसी ने बच्ची पर हमला किया है। उसकी हत्या की गई है। लाश को झाड़ियों में फेंक दिया गया है। परिवार सामान्य है। पुलिस ने बच्ची के फूफा और पड़ोसियों से जानकारियां हासिल की है। फिलहाल अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।