Ghaziabad News : डॉट कॉम वेबसाइट के जरिए के जीवन साथी बने रेलवे अफसर पर बीमारी छिपाकर शादी करने का आरोप लगा है। महिला का कहना है कि गंभीर बीमारी की जांच के बाद उपचार कराने के लिए मायके से 20 लाख रुपये लाकर ने देने पर घर से निकाल दिया गया। महिला ने इंदिरापुरम थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाते हुए पति के अलावा ननद और सास पर भी मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे अफसर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
2021 में वसुंधरा में हुई थी शादी
विवाहिता ने इंदिरापुरम थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शादी डॉट कॉम वेबसाइट के उन्हें रेलवे अफसर की ओर से शादी का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। फोन पर बातचीत कर दोनों ने एक दूसरे के बारे में जानकारी की और फिर रजामंदी होने पर दोनों के परिवारों की मुलाकात हुई। वसुंधरा के एक फार्म हाउस में पूरे रस्मो रिवाज के साथ 24 अप्रैल, 2021 को दोनों की शादी हुई। शादी से पूर्व रिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में पति, सास और ससुर के बताए अनुसार खर्च और लेन देन किया गया था।
शादी में खर्च किए थे 50 लाख
विवाहिता ने बताया कि लेन देन और दूसरी चीजों को मिलाकर उसके पिता ने शादी में 50 लाख रुपये से अधिक खर्च किए थे। विदाई के समय चढ़ाए गए गहने भी ननद और सास ने ससुराल पहुंचते ही उतरवा लिए और बाद में पहनने के लिए भी नहीं दिए। खुद पति ने सारे गहने उतरवा कर अपनी मां और बहन के हवाले करा दिए थे। लॉकर में रखने के नाम पर लिए गए गहने ब्याह- शादी में जाने के लिए भी नहीं दिए।
20 लाख न लाकर देने पर घर से निकाला
विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शादी के बाद पति की बीमारी का पता चला, जो उन्हें पहले नहीं बताया गया था। डॉक्टरों से जांच कराने पर इलाज में 20 लाख खर्च बताया। पति ने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर ईलाज के लिए मायके से 20 लाख रुपये लेकर आने का दवाब बनाया, इसके लिए तीनों ने मारपीट की और फिर घर से निकाल दिया। विवाहिता की तहरीर पर इंदिरापुरम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दूसरे पक्ष को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाएगा।