स्पीड और शराब के कॉकटेल ने ले ली चाचा-भतीजे की जान, लापरवाही से ई-रिक्शा चालक का परिवार तबाह

गाजियाबाद में ड्रंक एंड ड्राइव : स्पीड और शराब के कॉकटेल ने ले ली चाचा-भतीजे की जान, लापरवाही से ई-रिक्शा चालक का परिवार तबाह

स्पीड और शराब के कॉकटेल ने ले ली चाचा-भतीजे की जान, लापरवाही से ई-रिक्शा चालक का परिवार तबाह

Tricity Today | रिक्शा चालक रिंकू की फाइल फोटो और डैमेज कार

Ghaziabad News : तीन दोस्त मिलकर होंडा अमेज कार में सवार होकर शराब पार्टी कर रहे थे। अंबेडकर रोड पर स्पीड और शराब की कॉकटेल गरीब ई रिक्शा चालक को भारी पड़ गई। हवा से बातें कर रही कार ने ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी और रिक्शा चालक 34 वर्षीय रिंकू सिंह व उसके भतीजे 15 वर्षीय सक्षम की जान चली गई। तीसरा सोनू भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। चालक से जाम लड़ा रहे दोस्त हादसे के बाद साथ छोड़ गए। चालक का नशा उतरा तो खुद को सलाखों के पीछे पाया।

कार सीज, चालक पहुंचा जेल
देर रात भतीजे 15 वर्षीय सक्षम के साथ अपने घर लौट रहे ई-रिक्शा चालक 34 वर्षीय रिंकू सिंह को होंडा अमेज कार ने ऐसी भयंकर टक्कर मारी कि चाचा -भतीजे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  कार चालक शराब के नशे में था। एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष सिंह नें बताया कि कार को सीज कर दिया गया है और शराब के नशे में ई-रिक्शा को रौंदने के मामले में चालक को जेल भेज दिया गया है। शराब के नशे में होने के कारण उसके खिलाफ संगीन मामला दर्ज किया गया है। हादसे में घायल दीनागढ़ी निवासी सोनू का दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अंबेडकर रोड पर ह‌ुआ हादसा
ई-रिक्शा चालक रिंकू सिंह अपने परिवार के साथ नेहरूनगर में बारादरी में रहता है। दिन भर ई-रिक्शा चलाने के बाद वह देर रात अपने भतीजे सक्षम को साथ लेकर घर लौट रहा था। कार ने रिक्शा में इतनी तेज टक्कर मारी कि रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और 50 मीटर दूर जाकर बिजली के खंभों के बीच फंस गया है। हादसे में चाचा- भतीजे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य सवार सोनू को गंभीर हालत में जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया।

राइटगंज का प्रणव चला रहा था कार
अंबेडकर रोड पर ई रिक्शा को रौंदने वाली कार को राइटगंज निवासी 28 वर्षीय प्रणव चला रहा था। उसके दो दोस्त भी उसके साथ कार में सवार होकर जाम छलका रहे थे, लेकिन हादसे के बाद दोनों प्रणव को छोड़कर मौके से फरार हो गए। प्रणव को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.