Ghaziabad News : एनएच-9 के बाद ट्रैफिक पुलिस ने हापुड़ रोड पर भी ई-रिक्शा के परिचालन पर बैन लगा दिया है। एक सप्ताह से ही इस संबंध में प्रचार प्रसार किए जाने पर सोमवार को बैन लागू किए जाने पर 36 चालान हुए। ट्रैफिक पुलिस ने हापुड़ रोड पर पुराना बस अड्डा से डासना आरओबी तक ई रिक्शा का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। इसका कारण यह कि हापुड़ रोड पर काफी संख्या में रोडवेज और निजी बसों का संचालन होता है, गति कम होने कारण ई-रिक्शा से हादसा होने का खतरा बना रहता।
पुराना बस अड्डा से डासना फ्लाईओवर तक पाबंदी
हापुड़ रोड पर पुलिस ने सोमवार से पुराना बस अड्डा से डासना फ्लाईओवर तक ई-रिक्शा का संचालन बंद कर दिया। ट्रैफिक पुलिस इसके लिए एक सप्ताह से तैयारी कर रही थी। पुलिस ने हापुड़ रोड पर कई जगह बोर्ड लगाकर नई व्यवस्था के संबंध में जानकारी देने का प्रयास किया है लेकिन फिर भी ई-रिक्शा चालक हापुड़ रोड पर आने से बाज नहीं आ रहे हैं। नो एंट्री में आने पर ई-रिक्शा के चालान किए जा रहे हैं, बार-बार गलती दोहराने पर रिक्शा को सीज किया जाएगा। पुलिस ने फिलहाल पुराना बस अड्डा और डासना आरओबी पर 21 स्थानों पर पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की है, ताकि ई-रिक्शा हापुड़ रोड पर न जा सकें।
इंटरनल सड़कों पर चलते रहेंगे ई- रिक्शा
एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में 11 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। ई रिक्शा का संचालन इंटरनल सड़कों पर तो ठीक है लेकिन मेन रोड पर तेज ट्रैफिक होने के चलते ई रिक्शा जाम का सबब बनते हैं, इसके अलावा दुर्घटना का भी खतरा रहता है। पहले एनएच-9 पर ई रिक्शा बैन किए गए अब हापुड़ रोड पर पुराना बस अड्डा से डासना फ्लाइओवर तक ई-रिक्शा के परिचालन पर राके लगाई गई है। एडीसीपी ने बताया हापड़ रोड से जुड़ने वाली सड़कोंं पर ई- रिक्शा का परिचालन होता रहेगा लेकिन मेन हापुड़ रोड पर ई- रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अन्य दिनों के मुकाबले सुगह रहा ट्रैफिक
ई-रिक्शा के नहीं चलने से सोमवार को अन्य दिनों के मुकाबले यातायात ज्यादा सुगम देखा गया गया। हापुड़ रोड पर इआने वाले ई-रिक्शा के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। 21 प्वाइंट पर ड्यूटी के अलावा हापुड़ रोड पर पुराना बस अड्डा से डासना फ्लाईओवर तक चार ट्रैफिक मोबाइल की ड्यूटी लगाई गई जो राउंड पर रहीं।