Tricity Today | मुठभेड़ में गोली लगने के बाद हिरासत में शान मोहम्मद, जानकारी देते एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह।
Ghaziabad News : राह चलते लोगों के साथ मोबाइल और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर रविवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ है। शान मोहम्मद खोड़ा का रहने वाला है और गाजियाबाद के अलावा नोएडा व दिल्ली में भी वारदातों को अंजाम देता था। अभियुक्त के खिलाफ लूट व चोरी के गाजियाबाद में चार और नोएडा में छह मामले दर्ज हैं। शातिर के एक साथी को दिल्ली पुलिस ने 10 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने शान मोहम्मद के कब्जे से 15 हजार रुपये की नकदी और चोरी की बाइक व 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया है।
ऐसे हुई पुलिस मुठभेड़
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि देर रात इंदिरापुरम थाना पुलिस ने वैशाली सेक्टर-5 और 6 की पुलिया पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर एक संदिग्ध युवक दिखा, जिसे पुलिस ने रोक लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम शान मोहम्मद बताया, पता चला कि वह चोरी की बाइक पर सवार है। उसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने राह चलते लोगों से मोबाइल और स्नेचिंग करने की बात कबूली और लूटा गया सामान झाड़ियों में छिपाकर रखने की बात कही। पुलिस उसे बताए गए स्थान पर लेकर पहुंची तो शातिर ने वहां पहले लोडेड तमंचा निकालकर पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस के द्वारा जवाब में चलाई गई गोली शान मोहम्मद के पैर में लगी। उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
खोड़ा की मदरसे वाली गली में रहता है शान
एसीपी ने बताया कि शान मोहम्मद पुत्र शौकीन खोड़ा के लोकप्रिय विहार की मदरसे वाली गली में रहता है। 28 वर्षीय शान मोहम्मद ने गाजियाबाद में लूटपाट की कई वारदातों को इकबाल किया है। उसके कब्जे से लूटे गए सामान को बेचकर प्राप्त 15,000 रुपये, एक मोटरसाइकिल और 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया गया है। अभियुक्त ने बताया कि राह चलते मोबाइल पर बात करने वाले लोग उसके निशाने पर होते हैं और वह वारदात को अंजाम देकर दिल्ली भाग जाता है।
एक साल पहले दिल्ली से चोरी की थी बाइक
एसीपी इंदिरापुरम के मुताबिक शान मोहम्मद ने बताया कि उसके कब्जे से मिली बजाज डोमानार बाइक एक साल पूर्व नकीब के साथ मिलकर दिल्ली से चारी की थी। इस पर सवार होकर दोनों स्नेचिंंग को वारदातों को अंजाम देते रहे, लेकिन 10 अक्टूबर को नकीब दिल्ली पुलिस के हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद से शान अकेले की वारदातों को अंजाम दे रहा था। शान के खिलाफ खोड़ा और इंदिरापुरम थाने में दो- दो व गौतमबुद्धनगर में लूट और स्नेचिंग के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।