Tricity Today | गोली लगने के बाद पुलिस गिरफ्त में मुस्तफा और अफजाल।
Ghaziabad News : देर रात भोजपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अमराला गांव के जंगल में गोकशों को घेर लिया। शातिरों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो गोकशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उनके तीन साथी पुलिस को गच्चा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने अपने नाम मुस्तफा पुत्र आशक और अफजाल पुत्र तौसीफ बताए हैं। दोनों भोजपुर थानाक्षेत्र के कल्छीना गांव के रहने वाले हैं।
सर्च ऑपरेशन चला रही थी पुलिस
डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि लगातार गोकशी की सूचनाओं पर स्वाट टीम और भोजपुर थाना पुलिस की टीम देर रात सर्च ऑपरेशन चला रही थी। अमराला गांव के जंगल में पुलिस को पांच संदिग्ध जाते दिखे। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए रोकने प्रयास किया। बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। पुलिस द्वारा जवाब में चलाई गई गोली मुस्तफा और अफजाल के पैर में जा लगी और दोनों घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया, इस बीच उनके तीन साथ फरार हो गए।
गैंगस्टर मुस्तफा पर आधा दर्जन मुकदमें
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त गोकशी के मामले में वांछित थे। अभियुक्त मुस्तफा पर गोकशी एवं गैंगस्टर सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है, साथ ही पूछताछ के आधार पर मौके से फरार तीन अभियुक्तों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। मुस्तफा और अफजाल से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, गोकशी में प्रयुक्त होने वाला छुरा, दाब,रस्सी व अन्य औजार बरामद किए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।