आबकारी विभाग ने शराब तस्करों को फिर दौड़ाया, 3200 किलोग्राम लहन नष्ट किया

गाजियाबाद : आबकारी विभाग ने शराब तस्करों को फिर दौड़ाया, 3200 किलोग्राम लहन नष्ट किया

आबकारी विभाग ने शराब तस्करों को फिर दौड़ाया, 3200 किलोग्राम लहन नष्ट किया

Tricity Today | अवैध शराब जब्त की

Ghaziabad News : जनपद में हिंडन खादर क्षेत्र में शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। आबकारी विभाग की सख्ती के बावजूद तस्कर मौका मिलने पर अवैध तरीके से शराब का निर्माण करने की कोशिश में रहते हैं। हालांकि विभाग किसी प्रकार की कोताही बरतता नजर नहीं आ रही है। आबकारी विभाग का खुफिया तंत्र इतना मजबूत हो चुका है कि इधर तस्कर अवैध शराब बनाने का खेल शुरू करते हैं, उधर विभाग की टीमें छापा मारने पहुंच जाती हैं। इसकी एक बड़ी वजह विभाग के बीच आपसी सामंजस्य का होना भी है। इसके अलावा जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह समय-समय पर आबकारी निरीक्षकों के काम का मूल्यांकन कर उन्हें नए-नए टिप्स देते रहते हैं। नतीजन जिले में शराब तस्करों की दाल बार-बार गलने से रह जाती है। इससे तस्करों की मुश्किलें भी बढ़ी हुई हैं। 

आबकारी विभाग ने चलाया खास अभियान
खादर क्षेत्र से आबकारी विभाग की टीम ने दबिश के दौरान अवैध शराब और लहन बरामद किया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ और उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार मेरठ के पर्यवेक्षण में तथा जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए पुन: प्रवर्तन अभियान चलाया।

3200 किलोग्राम लहन और उपकरण बरामद
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया मंगलवार सुबह आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्या की टीम ने थाना लोनी व टीला मोड अंतर्गत सीती, भूपखेड़ी का जंगल, महमूदपुर, हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों में दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग 85 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इसके अलावा लगभग 3200 किलोग्राम लहन और उपकरण बरामद किया गया। लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। इस दौरान तस्कर टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। आबकारी अधिनियम के तहत 2 अभियोग भी पंजीकृत किए गए हैं। अवैध शराब के खिलाफ जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जो कि आगे भी पूर्व की तरह जारी रहेगा। अवैध शराब के कारोबार से जुड़े तस्करों के संबधित स्थानों पर छापेमारी के साथ-साथ हाइवे, ढाबों पर चेकिंग की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.