महिला डॉक्टर ने रोशन किया 990 लोगों का जीवन, अब सरकार करेगी सम्मानित

गाजियाबाद से अच्छी खबर : महिला डॉक्टर ने रोशन किया 990 लोगों का जीवन, अब सरकार करेगी सम्मानित

महिला डॉक्टर ने रोशन किया 990 लोगों का जीवन, अब सरकार करेगी सम्मानित

Tricity Today | नेत्र सर्जन डॉ. अनीता सिंह

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश सरकार उन चिकित्सकों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने जा रही है, जो सरकारी नौकरी को केवल नौकरी नहीं, अपितु सेवा का माध्यम मानते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में कार्यरत आई सर्जन को सम्मानित किया जाएगा। जिन चिकित्सकों ने सबसे अधिक आंखों के ऑपरेशन किए हैं, ऐसे चिकित्सकों को की सूची बनाई गई है। इस सूची में गाजियाबाद की एक महिला डॉक्टर का भी नाम शामिल है। उन्होंने एक वर्ष में 990 मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए हैं। प्रदेश में उनका तीसरा स्थान है। जबकि उनसे आगे लखनऊ और वाराणसी के डॉक्टर रहे। 

यह है पूरा मामला
गाजियाबाद के संयुक्त अस्पताल में तैनात नेत्र सर्जन डॉ. अनीता सिंह को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के 75 जिलों में से 10 आई सर्जन का परफॉर्मेंस के आधार पर चयन किया गया है। इस लिस्ट में डॉ. अनीता का भी नाम शामिल है। यह पुरस्कार उन्हें पिछले वर्ष के परफॉर्मेंस के आधार पर मिला है। बता दें कि इस वर्ष उन्होंने अब तक लगभग 600 मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए हैं। जबकि बीते वर्ष उनके द्वारा 990 मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए थे। 

एक दिन में किए 43 ऑपरेशन 
डॉ. अनीता सिंह बताती हैं कि ओपीडी में हर दिन 50 से अधिक मरीज आते हैं, जिसमें से बड़ी संख्या में ऐसे मरीज होते हैं, जिन्हें मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जरूरत होती है। डॉ. अनीता ने बताया कि औसतन हर दिन वह 20 से 25 मरीजों का ऑपरेशन करती हैं। अब तक उनके द्वारा एक दिन में अधिकतम 43 मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जा चुके हैं। पिछले वर्ष उन्होंने कुल 990 ऑपरेशन किए थे, जबकि इस साल वे अब तक लगभग 600 ऑपरेशन कर चुकी हैं। 

लखनऊ और वाराणसी के डॉक्टर अव्वल
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी सूची में गाजियाबाद की डॉक्टर का नाम तीसरे स्थान पर है, जबकि पहले स्थान पर लखनऊ के डॉक्टर केपी सिंह और वाराणसी के डॉक्टर संजय शर्मा का नाम है, जिन्होंने क्रमश: 2387, 1192 मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.