Ghaziabad News : फेमिना मिस इंडिया 2024 की तीन राज्य विजेता दिल्ली की सिफती सारंग, उत्तर प्रदेश की दिव्यांशी बत्रा और हिमाचल प्रदेश की आभा कटरे ने गुरुवार को कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान विजेताओं ने स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण पर अपने विचार साझा किए।
स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर से डरें नहीं
विजेता सिफती सारंग ने कहा, "महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनका स्वास्थ्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है। हमें इसे प्राथमिकता देनी चाहिए।" दिव्यांशी बत्रा ने कहा, "महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए और नियमित स्वास्थ्य जांच को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।" आभा कटरे ने भी स्वास्थ्य जागरूकता को सशक्तीकरण का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। तीनों ने स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और महिला सशक्तीकरण के बारे में लोगों को जागरूक किया।
युवतियां समाज में बदलाव का प्रतीक
अस्पताल के चेयरमैन डॉ. पीएन अरोड़ा ने कहा कि यशोदा अस्पताल कौशाम्बी हमेशा से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करता रहा है। अस्पताल की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा ने कहा कि ये युवतियां समाज में बदलाव लाने का प्रतीक हैं। अस्पताल की कार्यकारी निदेशक शुभांगी अरोड़ा ने कहा कि फेमिना मिस इंडिया विजेताओं के इस आगमन ने हमारे अस्पताल में एक नई ऊर्जा भर दी है।
अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के बारे में जाना
इस दौरान विजेताओं का अस्पताल प्रबंधन ने स्वागत किया और उन्हें यशोदा अस्पताल के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और सेवाओं से अवगत कराया। विजेताओं ने जनहित में यशोदा कॉस्मेटिक बुटीक, यशोदा आईवीएफ सेंटर और जल्द ही खुलने वाले 1200 बेड के यशोदा मेडिसिटी की सुविधाओं का वर्णन किया और अस्पताल के कार्यों की सराहना की।