खरीदारों के बीच हुई मारामारी

गाजियाबाद में टमाटर के लिए चले जूते-चप्पल : खरीदारों के बीच हुई मारामारी

खरीदारों के बीच हुई मारामारी

Tricity Today | टमाटर के लिए लगी लाइन

Ghaziabad News : गाजियाबाद स्थित महागुनपुरम में नगर निगम की तरफ से 130 रुपये किलो टमाटर बेचे जा रहे हैं। इसके लिए लोगों में उत्साह देखने को मिला। महिलाओं ने लाइन में लगकर टमाटर खरीदे। दूसरी तरफ क्रॉसिंग रिपब्लिक में टमाटर के दाम को लेकर एक महिला ने दुकानदार की पिटाई करा दी।
टमाटर के लिए मारामारी
थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक महिला दुकानदार से टमाटर लेने पहुंची। जब उसने ढाई सौ ग्राम टमाटर लिए तो उसमें चार टमाटर चढ़े। इसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद महिला एक पुरुष के साथ वापस लौटी और दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी। पूरा विवाद टमाटर के दाम को लेकर हुआ। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
टमाटर के लिए लंबी लाइनों में लगीं महिलाएं
दूसरी तरफ, गाजियाबाद के महागुनपुरम में निगम की तरफ से कैंप लगाकर 130 रुपये किलो टमाटर बेचे। इस दौरान टमाटर खरीदने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर यहां टमाटर बेचने वाले लोगों के हाथ पांव फूल गए। उसके बाद उन्होंने महिलाओं को लाइन में लगाकर टमाटर बेचे। इस दौरान महिलाओं की लाइन काफी लंबी देखने को मिली।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.