Ghaziabad News : गाजियाबाद में गुरुवार को आग की बड़ी घटना हुई। शालीमार गार्डन इलाके में एक इमारत के नीचे बेसमेंट में बनी कई दुकानों में गुरुवार को अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले लाखों रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। इसमें एक दुकान पालतू जानवरों की भी थी। आग में कुछ जानवर आग में थाड़ा झुलस भी गए।
बेसमेंट की दुकानों में फैली आग
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में शिव चौक के पास एक बिल्डिंग के बेसमेंट में बनी कई दुकानों में दोपहर करीब दो बजे आग लग गई। आसपास के लोगों फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। कुछ लोग मान रहे हैं कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।
क्या बोले अधिकारी
गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पॉल ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। टीम ने सबसे पहले बिल्डिंग को खाली कराया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पालतू जानवरों की दुकान से कई जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।