दमकल की एक दर्जन गाडियां मौके पर, मुरादनगर के पवनपुरी इंडस्ट्रियल एरिया की है घटना

गाजियाबाद की दो फैक्ट्रियों में आग : दमकल की एक दर्जन गाडियां मौके पर, मुरादनगर के पवनपुरी इंडस्ट्रियल एरिया की है घटना

दमकल की एक दर्जन गाडियां मौके पर, मुरादनगर के पवनपुरी इंडस्ट्रियल एरिया की है घटना

Tricity Today | कंपनी के बाहर लगे दमकल वाहन, मौके पर आग बुझाते दमकलकर्मी

Ghaziabad News : गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ रोड पर मुरादनगर के पास पवनपुरी इंडस्ट्रियल एरिया, युसुफपुर में सिंडीकेट पैकेजिंग और शिवा ऑयल कंपनी में आग लग गई। कंपनी में रखे ऑयल ड्रम में विस्फोट होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुईं हैं। आग फैलने की आशंका से आसपास का इलाका खाली कराया गया है। पास वाली कंपनी बीआर एग्रो कंपनी के भी आग की चपेट में आने की सूचना है।

आधी रात के बाद लगी आग
देर रात हुई आग की इस घटना की सूचना पर पहले दमकल की एक गाडी मौके पर पहुंची थी लेकिन का विकराल रूप देखते हुए बाद में गाजियाबाद और नोएडा भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। दमकल की करीब एक दर्जन गाडियां आग पर काबू पाने की प्रयास कर रही हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए कई थानों की पुलिस भी मौके पर है।

आसपास की कई फैक्ट्रियां खाली कराईं
मोदीनगर फायर स्टेशन आफिसर अमित चौधरी ने बताया कि दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुईं हैं। तेल के ड्रम में बार-बार विस्फोट के साथ फट रहे हैं और आग भड़क जा रही है। इससे  आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा। उन्होंने बताया कि विस्फोट के साथ आग के फैलने की आशंका से भी आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली कराया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.