Tricity Today | गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में मीटिंग लेते मतस्य मंत्री डा. संजय कुमार निषाद।
Ghaziabad News : मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल के साथ बैठक कर मत्स्य विभाग गाजियाबाद की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की योजना का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े पात्र लाभार्थी तक पहुंचे। लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने में कोताही न बरती जाए। सरकारी योजनाएं आमजन के लिए बनाई जाती हैं, सही मायने में उनका औचित्य तभी पूरा होता है जब उनका लाभ आमजन तक पहुंचे।
गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित
मत्स्य मंत्री डाॅ. संजय कुमार निषाद को गाजियाबाद आगमन पर कलेक्ट्रेट में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।बैठक के दौरान वर्ष 2023-24 के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की प्रगति, वर्ष 2023-24 के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की प्रगति, निषाद राज बोट योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष, मछुआरा दुर्घटना बीमा, सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, मत्स्य बीज वितरण की प्रगति, ग्राम सभा के तालाबों का दस वर्षीय पट्टा व विभागीय जलाशय आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
योजनाओं का प्रचार- प्रसार करें
डॉ. संजय कुमार निषाद कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की योजना का अंतिम पायदान पर खड़े पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के योजनाओं का प्रचार- प्रचार किया जाए। पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं की जानकारी न पहुंच पाने से योजनाओं का औचित्य पूरा नहीं हो पाता। इसके लिए योजनाओें का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए अस्पतालों, झुग्गियों, मछली बाजार के क्षेत्रों सहित अन्य जगह पर कैम्प लगाकर, पम्पलेट बांटकर, होर्डिग- बैनर लगाकर प्रचार-प्रचार किया जाए।
लक्ष्य पूर्ति के लिए ईमानदार प्रयास करें अधिकारी
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की उपयोजनाओं यथा बायॉफ्लाक पॉंड निर्माण व निवेश, मोटर साईकिल विद आइस बाक्स, कियोस्क निर्माण, आरएएस निर्माण, फीड मिल व किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआ दुर्घटना बीमा योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को लाभ दिलाया जाए, जिससे मत्स्य पालकों की आय में वृद्धि हो सके व रोजगार का भी सृजन हो सके। सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्य की जल्द से जल्द पूर्ति करने के ईमानदारी से प्रयास किए जाएं।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद अभिनव गोपाल, जिलाध्यक्ष (निषाद पार्टी) सुभाष कश्यप, उप निदेशक मत्स्य मेरठ मण्डल, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, खाद्य सुरक्षा अधिकार, जिला परियोजना अधिकारी नेडा, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी और सहायक निदेशक मत्स्य उपस्थित रहे।