Ghaziabad News : घने कोहरे के चलते गाजियाबाद में बाइक सवार युवक की जान चली गई। आधी रात में लोहा मंडी में डयूटी करने घरने के बाद घर लौट रहा बाइक सवार युवक ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मरने वाले युवक की पहचान भागलपुर निवासी 38 वर्षीय अवधेश के रूप में हुई है। अर्थला में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था।
गोदाम पर डयूटी करता था अवधेश
जानकारी के मुताबिक अवधेश लोहा मंडी में एक गोदाम पर नौकरी करता था। रात में करीब 12 बजे वह लोहामंडी से घर जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकला था। घना कोहरा होने के कारण फ्लाईओवर पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और अवधेश फ्लाईओवर के नीचे जा गिरा, जबकि बाइक फ्लाईओवर पर ही फंसी रह गई। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। ऐसा भी हो सकता है कोहरे में किसी वाहन से टकरा हादसा हुआ हो।
कार सवार महिला की मौत, पति गंभीर
एक अन्य घटना कविनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया में हुई। यहां एक बेलगाम ट्रक ने अर्टिगा कार को रौंद दिया। कार सवार महिला अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पति रोहित को गंभीर हालत में सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में रोहित के पिता अटौर नंगला निवासी राकेश वर्मा ने कविनगर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा रोहित वर्मा और पुत्रवधु अंजलि जेपी अस्पताल से दवा लेकर घर आ रहे थे। मुखर्जी पार्क के पास कार में एक ट्रक ने टक्कर मार दी।