Tricity Today | गाजियाबाद में भी हलाल उत्पाद को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से छापे मार कार्रवाई की गई।
Ghaziabad News : लखनऊ में हुए मुकदमे की आंच अब गाजियाबाद तक पहुंच चुकी है। दरअसल कुछ दिन पूर्व लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश में हो रहे हलाल उत्पादों की मुहर लगाकर उत्पाद बेचे जाने का मामला सामने आया था। इसी मामले को लेकर अब गाजियाबाद में भी हलाल उत्पाद को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से छापे मार कार्रवाई की गई। इस दौरान कई दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया है। साथ ही अधिकारियों की तरफ से मुकदमा करने की बात भी कही गई है।
यह है पूरा मामला
हलाल मार्क लगाकर बाजार में उत्पादों को बेचा जा जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एन एन झा ने बताया कि शासन की तरफ से प्रदेश में ऐसे प्रॉडक्ट पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। दरअसल, बिना किसी सरकारी रजिस्ट्रेशन के एक फॉर्म द्वारा हलाला का रजिस्ट्रेशन खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को बेचा जा रहा था। जिसके बदले में एक मोटी रकम फॉर्म द्वारा वसूल की जा रही है। इस मामले में पिछले दिनों लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद योगी सरकार ने ऐसे उत्पादों पर के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
गाजियाबाद में भी हुई कार्रवाई
गाजियाबाद में भी ऐसे उत्पादों के खिलाफ जिला स्तर पर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई देखने को मिली। इस दौरान अलग-अलग टीमें बनाकर पूरे गाजियाबाद के स्टोर पर कार्रवाई की गई।कवि नगर में स्थित कई जनरल स्टोर पर हलाल मार्क का प्रोडक्ट बेचा जा रहा था। इसके बाद इसे जब्त कर खाद्य सुरक्षा की धारा 206 के तहत और रूल एंड रेगुलेशन 2012 के अंतर्गत नोटिस जारी किया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।