शिव भक्तों के लिए खुला फ्री वाटर एटीएम, कांवड़ियों को मिलेगा स्वच्छ और ठंडा जल

गाजियाबाद : शिव भक्तों के लिए खुला फ्री वाटर एटीएम, कांवड़ियों को मिलेगा स्वच्छ और ठंडा जल

शिव भक्तों के लिए खुला फ्री वाटर एटीएम, कांवड़ियों को मिलेगा स्वच्छ और ठंडा जल

Tricity Today | शिव भक्तों के लिए खुला फ्री वाटर एटीएम

Ghaziabad : पानी जीवन के लिए जरूरी होता है, इसलिए वॉटर एटीएम में रुपए लेने की बजाय सभी को पानी निशुल्क प्रदान किया जाना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ शनिवार को नगर निगम कांवड यात्रा में श्रृद्धाुलओं का खास ख्याल रखते हुए 10 नए निशुल्क वॉटर एटीएम समर्पित किए गए है। 

10 वॉटर एटीएम का लोकार्पण हुआ
मेयर आशा शर्मा ने नगर निगम ब्रांड एंबेसडर अभिषेक शर्मा, रेलवे बोर्ड मेम्बर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विरेन्द्र त्यागी, जीएम जल आनन्द त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता जल योगेन्द्र यादव, जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार, प्रशांत  की मौजूदगी में 10 वॉटर एटीएम का लोकार्पण करते हुए समर्पित किया। जहां कांवड यात्रा के दौरान श्रृद्धालुओं को स्वच्छ एवं ठंडा पानी पीने को मिलेगा। जो कि कांवडिय़ों के लिए बेहद ही उपयोगी होगा। 

इन स्थानों लगे वाटर एटीएम
एटीएम में जल बर्बादी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है। इनमें वाटर हार्वेस्टिंग लगाया गया है। जिससे कि टोटियों से निकलने वाले साफ पानी की बर्बादी न हो सकें वह पानी दोबारा से जमीन में जा सके और जल स्तर पर भी कोई फर्क न पड़े। यह एटीएम हर उपयुक्त स्थान जैसे हिण्डन रिवर मेट्रो स्टेशन के सामने, आनंद विहार बस अड्डा, यूपी गेट, हिण्डन एयर फोर्स स्टेशन गोल चक्कर, आईएमटी कॉलेज, आरडीसी यूनियन बैंक के पास, लाल कुआं आईएमएस कॉलेज के पास, बहरामपुर तिगरी रोड के पास एवं प्रताप विहार पर लगाए गए है। यहां पर मेट्रो स्टेशन, बस अड्डा कॉलेज, मध्य स्तर कार्यालय, बस स्टॉप, गांव आदि स्थित है और इसके साथ-साथ लोगो का आना जाना भी बड़े स्तर पर है। इसलिए एटीएम से जनता को अच्छी सुविधा मिलेगी एवं गर्मी में लोग आरओ के ठंडे पानी का लाभ मिलेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.