अब दर-दर भटक रहे लोग, सुनवाई को तैयार नहीं अधिकारी

गाजियाबाद में जीडीए की वन विंडो सिस्टम ने तोड़ा दम : अब दर-दर भटक रहे लोग, सुनवाई को तैयार नहीं अधिकारी

अब दर-दर भटक रहे लोग, सुनवाई को तैयार नहीं अधिकारी

Google Image | गाजियाबाद प्राधिकरण

Ghaziabad News : शहरवासियों को जीडीए में कार्य के लिए बार-बार चक्कर न काटना पड़े, इसके लिए कई वर्ष पहले वन विंडो सिस्टम को लागू किया गया था। जीडीए मुख्यालय में वन विंडो सिस्टम लागू किया गया और कुछ समय तक सिस्टम को संचालित भी किया गया। लेकिन, देखरेख न होने और कर्मचारियों की निष्क्रियता के चलते अब जीडीए में वन विंडो सिस्टम पूरी तरह से दम तोड़ चुका है। जीडीए में एक बार फिर से जनता को अपने काम करने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

क्या थी योजना
बता दें कि वर्ष 2018 में तत्कालीन जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने वन विंडो सिस्टम को लागू किया था। उस समय उम्मीद जताई गई थी कि वन विंडो सिस्टम लागू होने के बाद मुख्यालय आने वाले लोगों को जीडीए के विभिन्न कार्यालय के चक्कर काटने से निजात मिलेगी। कम समय के अंदर लोगों का कार्य भी पूरा किया जाएगा। लेकिन, वह योजना अब पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है। वन विंडो सिस्टम लागू होने के बाद टेंडर प्रक्रिया, मानचित्र स्वीकृति व अन्य विभागों के कार्य एक ही छत के नीचे कर दिए जाते थे। जीडीए मुख्यालय के मुख्य द्वार पर ही वन विंडो सिस्टम कार्यालय को तैयार किया गया था। उस समय यहां पर आने वाली जनता जनार्दन के लिए बाकायदा स्टाफ भी नियुक्त किया गया था। आने वाली एप्लीकेशन को रिसीव करने के बाद संबंधित विभागों को भेजने की व्यवस्था को लागू किया गया था। अब यहां एक बार फिर से आने वाले लोगों को चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.