कोरोना का कहर फिर बना खतरा, एक ही परिवार के 5 लोग हुए संक्रमित

गाजियाबाद : कोरोना का कहर फिर बना खतरा, एक ही परिवार के 5 लोग हुए संक्रमित

कोरोना का कहर फिर बना खतरा, एक ही परिवार के 5 लोग हुए संक्रमित

Google Image | Symbolic Photo

GHAZIABAD : कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना पैर पसार रहा है। रविवार को गाजियाबाद के एक परिवार के 5 लोग संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। इन सभी लोगों के संपर्क में आने वालों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कोशिश जा रही है। जिले में शनिवार को केरल से लौटकर आए एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं, रविवार को उसके परिवार के 4 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। 

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाला युवक तीन दिन पहले केरल से आया था। बुखार होने पर उसने कोरोना की जांच कराई, शनिवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके परिवार के अन्य लोगों की भी जांच की गई, जिसमें सभी कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक समेत पूरा परिवार होम आइसोलेशन में हैं।

बता दें कि अभी पिछले सप्ताह केरल से लौट कर आई वसुंधरा में रहने वाली नर्स भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। वहीं, लद्दाख से आए एक परिवार के तीन लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। जिले में कोरोना के मरीज बाहर से आने वाले दिख रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.