बसपा और आसपा प्रत्शाशियों ने नामांकन कराया, भाजपा व सपा वाले कल कराएंगे

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : बसपा और आसपा प्रत्शाशियों ने नामांकन कराया, भाजपा व सपा वाले कल कराएंगे

बसपा और आसपा प्रत्शाशियों ने नामांकन कराया, भाजपा व सपा वाले कल कराएंगे

Tricity Today | नामांकन दाखिल करते बसपा प्रत्याशी परमानंद गर्ग और आसपा प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी।

Ghaziabad News : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से परमानंद गर्ग ने ब्रहस्पतिवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इसके अलावा सत्यपाल चौधरी पुत्र विक्रम सिंह (आजाद समाज पार्टी -कांशीराम), रूपेश चन्द्र पुत्र राजेश्वर (निर्दलीय) एवं धर्मेन्द्र सिंह पुत्र रमेश चन्द्र सिंह (राष्ट्रीय जनलोक पार्टी -सत्य) द्वारा नामांकन पत्र दाखिल कराया गया।

मेरठ रोड पर बनाया चुनाव कार्यालय
बसपा प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने मेरठ रोड स्थित आर्यनगर के पास खोले गए चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस मौके पर बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमशुद्दीन ने कहा कि पीएन गर्ग को प्रत्याशी घोषित कर पार्टी प्रमुख बहन मायावती के द्वारा यह संदेश देने का काम किया है कि पार्टी किसी एक जाति विशेष तक सीमित नहीं है।

2012 का इतिहास दोहराएगी बसपा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ने अपने संबो‌धन में कहा कि 2012 में भी पार्टी की ओर से उतारे गए वैश्य समाज के प्रत्याशी के द्वारा गाजियाबाद की इसी सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि पीएन गर्ग को प्रत्याशी बनाकर पार्टी एक बार फिर जीत का परचम फहराने जा रही है और 2012 का इतिहास दोहराएगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से जी-जान से चुनाव प्रचार में जुट जाने का आह्वान किया।

सपा- भाजपा समेत छह प्रत्याशियों ने खरीदे फार्म
गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव हेतु  संजीव शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा (भाजपा), विशाल वर्मा पुत्र  गोपीचन्द वर्मा (समाजवादी पार्टी), दीपक यादव पुत्र सत्यपाल यादव (निर्दलीय), सिंह राज पुत्र सुखपाल सिंह (समाजवादी पार्टी), सुधीर पुत्र दीपचंद (निर्दलीय) एवं अभिषेक पुत्र महेश चन्द गर्ग (निर्दलीय) द्वारा नामांकन फार्म खरीदे गये। इस प्रकार 24 अक्टूबर, 2024 तक कुल 27 नामांकन फार्म खरीदे गये।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.