Tricity Today | रिटर्निंग आफिसर सिटी मजिस्ट्रेट डा. संतोष कुमार उपाध्याय
Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा उप-चुनाव के लिए जनपद गाजियाबाद की 56-विधानसभा सदर हेतु शुक्रवार को नामांकन का पहला दिन था। पहले दिन ही छह नामांकन फार्म बिक गए, जबकि नौ चालान फार्म प्राप्त किए गए। नामांकन प्रक्रिया आगे बढ़ाने वालों में बहुजन समाज पार्टी और आजाद समाज पार्टी के भी दो प्रत्याशी शामिल रहे।
इन लोगों ने प्राप्त किए नामांकन फार्म
बहुजन समाज पार्टी से परमानंद गर्ग पुत्र गंगाचरण गर्ग और आजाद समाज पार्टी से सत्यपाल चौधरी पुत्र स्वर्गीय विक्रम सिंह के अलावा विजय कुमार अग्रवाल पुत्र बृज किशोर अग्रवाल (निर्दलीय), शमशेर राणा पुत्र स्वर्गीय रामपाल राणा (निर्दलीय), आकाश गर्ग पुत्र परमानंद गर्ग (निर्दलीय) और रवि कुमार पांचाल पुत्र रोशन लाल (सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी) द्वारा चालान जमा कर फार्म खरीदा गया एवं अशोक शर्मा पुत्र बीपी शर्मा (निर्दलीय), मिथुन जायसवाल पुत्र मोहनलाल जायसवाल (निर्दलीय) व चरण सिंह पुत्र बलुवाराम (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया) द्वारा चालान फार्म खरीदा गया।
एक राष्ट्रीय और तीन राज्यीय पार्टियों के प्रत्याशी रहे शामिल
रिटर्निंग आफिसर सिटी मजिस्ट्रेट डा. संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि एक राष्ट्रीय पार्टी प्रत्याशी, तीन राज्यीय पार्टी प्रत्याशी और पांच निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म खरीदे गये है, इनमें से छह प्रत्याशियों के द्वारा चालान जमा भी कर दिया गया और तीन प्रत्याशियों के द्वारा चालान फार्म प्राप्त किए गए हैं।