जांच में पांच पर्चे खारिज, दो ने किया भाजपा के समर्थन का ऐलान

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : जांच में पांच पर्चे खारिज, दो ने किया भाजपा के समर्थन का ऐलान

जांच में पांच पर्चे खारिज, दो ने किया भाजपा के समर्थन का ऐलान

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए भरे गए 19 नामांकन पत्रों में पांच तो जांच में ही निपट गए, मजेदार बात यह है कि इनमें से दो प्रत्याशियों ने आज ही भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन का ऐलान किया था। बता दें कि सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच का काम संपन्न हो गया। जांच के बाद कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बच गए हैं, नाम वापसी की तारीख 30 अक्टूबर है। नाम वापसी का समय निकलने के बाद ही विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो पाएगी।

इन पांच का नामांकन खारिज हुआ
रिटर्निंग ऑफिसर डा. संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान वीके अग्रवाल, कुलभूषण त्यागी, सोम प्रताप गहलौत, वीरेंद्र कुमार और सत्यम शर्मा का पर्चा खारिज हो गया। इनमें से सत्यम शर्मा का पर्चा उम्र कम होने कारण खारिज हुआ है। विधानसभा चुनाव के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित है जबकि सत्यम शर्मा द्वारा दाखिल किए गए दस्तावेजों के मुताबिक उम्र  मात्र 23 है। बाकी चार नामांकन फार्म भरने में हुई गलती के कारण निरस्त किए गए हैं।

ये 14 प्रत्याशी बचे हैं मैदान में
भाजपा से संजीव शर्मा,सपा से सिंह राज, बसपा से पीएन गर्ग, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से सत्यपाल चौधरी, एआईएमआईएम से रवि गौतम, हिंदुस्थान निर्माण दल से पूनम चौधरी, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) से धर्मेंद्र सिंह, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से पवन, राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी से गयादीन अहिरवाल, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से रवि कुमार पांचाल और बतौर निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुमार शर्मा, मिथुन जायसवाल, रुपेश चंद्र और शमशेर राणा ने नामांकन किया था।

प्रशासन ने ली राहत की सांस
एक बैलेट यूनिट पर अधिकतम 16 प्रत्याशियों के लिए मतदान कराया जा सकता है। यदि किसी चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक होती है तो डबल ब‌ैलेट यूनिट लगानी पड़ती है, ऐसे में प्रशासन का प्रयास रहता है कि प्रत्याशी की संख्या 16 से अधिक न होने पाए। विधानसभा उपचुनाव के लिए 19 नामांकन दाखिल हुए थे लेकिन नाम वापसी से पहले ही संख्या घटकर 14 रह गई। मतलब डबल बैलेट यूनिट लगाने का सिरदर्द अपने खत्म हो गया।

आज ही किया भाजपा प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान
नामांकन खारिज होने से पहले सोमवार को दो निर्दलीय प्रत्याशी वीके अग्रवाल और सत्यम शर्मा भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के नवयुग मार्केट स्थित चुनाव कार्यालय पर पहुुंच गए और समर्थन का ऐलान कर दिया। इस मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता को सांसद अतुल गर्ग, पूर्व महापौर आशु वर्मा और पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल के अलावा खुद प्रत्याशी भी मौजूद रहे। दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थन से भाजपा प्रत्याशी को मजबूती मिलने का दावा भी किया गया।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.