इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, यति नरसिंहानंद को आपत्तिजनक टिप्पणी करने से रोका जाए

गाजियाबाद में विवादितबयान का मामला : इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, यति नरसिंहानंद को आपत्तिजनक टिप्पणी करने से रोका जाए

इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, यति नरसिंहानंद को आपत्तिजनक टिप्पणी करने से रोका जाए

Tricity Today | Yeti Narsinghanand

Ghaziabad News : 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान देने के मामले में यति नरसिंहानंद के ‌खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है। याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की गई है कि यति नरसिंहानंद को आपत्तिजनक टिप्पणी करने से रोका जाए। इससे  सौहार्द को नुकसान पहुंच रहा है और माहौल खराब हो रहा है। बता दें कि यति नरसिंहानंद का बयान वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ सिहानीगेट थाने में मुकदमा दर्ज किया था।

मोहम्मद युसुफ और जाकिर हुसैन ने दाखिल की याचिका
प्रयागराज से मिली जानकारी के मुताबिक यति नरसिंहानंद मामले में मुंबई निवासी मोहम्मद यूसुफ और जाकिर हुसैन मुस्तफा शेख ने याचिका दाखिल की है। याचिका में यति नरसिंहानंद के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विवादित बयान को हटाने की भी मांग की गई है, साथ ही कोर्ट से मांग की गई है कि यति नरसिंहानंद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। उनके बयान से पूरी दुनिया में गलत संदेश जा रहा है और माहौल खराब हो रहा है।

रामपुर में दर्ज हुआ परिवार
डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ एक अधिवक्ता की ओर से रामपुर की जिला अदालत में परिवाद दायर कराया गया है। आरोप है कि यति नरसिंहानंद ने विवादित बयान देकर सांप्रदायिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया है।अधिवक्ता मोहम्मद रेहान की ओर से दर्ज परिवार पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने आरोपी को 5 नवंबर को तलब किया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.