Tricity Today | पुलिस गिरफ्त में धैर्य नेगी और श्याम।
Ghaziabad News : थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने दंपति सुसाइड केस में मुख्य आरोपी धैर्य नेगी समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मामले में नौ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। दोनों आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने पंकज और उसकी पत्नी रीना गुप्ता को पैसे के लिए धमकाया था।
गिरफ्त में आए अभियुक्तों के बारे में जानिए
31 साल का धैर्य नेगी पुत्र महेंद्र पाल सिंह मूलरूप से हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला और फिलहाल शालीमार गार्डन में ही रहता है। पुलिस की गिरफ्त में आया दूसरा आरोपी श्याम मूलरूप से मणिपुर का रहने वाला है। फिलहाल दिल्ली के पालम इलाके में रहने वाले 46 वर्षीय श्याम पुत्र तौमचऊ की गिरफ्तारी भोपुरा में शराब के ठेके के पास से हुई है। श्याम, फ्लैट मालिक थाओ लांटुई कौथे का दोस्त है, जिस फ्लैट में पंकज का परिवार रहता था।
क्रॉस रिवर मॉल में मिलकर खोला था क्लब
पूछताछ के दौरान धैर्य नेगी ने पुलिस को बताया है कि हम लोगों ने अक्टूबर, 2021 में क्रॉस रिवर मॉल, दिल्ली में “4 क्वार्टर” नाम से एक क्लब खोला था। पंकज गुप्ता उसमें 50 प्रतिशत का हिस्सेदार था। धैर्य के मुताबिक बाकी 50 प्रतिशत में मैं, रजत तोमर और विनय उर्फ कपिल थे। दिसंबर, 2021 कें क्लब बंद हो गया था, करीब एक वर्ष तक क्लब बंद रहा, इस दौरान 48 लाख रुपये की किराए की देनदारी हो गई थी। 2023 में हमने क्लब बेच दिया, उसमें हमें बहुत नुकसान हुुआ था। उसी की भरपाई के लिए मैं पंकज गुप्ता से रुपये मांगता था।
मार्केटिंग कंपनी में भी हुआ था घाटा
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि क्लब बंद होने के बाद पंकज गुप्ता एक मार्केटिंग कंपनी के लिए शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, वैशाली एरिया का काम करने लगा, लेकिन दिसंबर, 2022 में वह काम भी बंद हो गया था, उसमें भी पंकज को लाखों का घाटा हुआ था। इसी बीच फ्लैट मालिक के दोस्त श्याम ने भी उस पर दो लाख के किराए की देनदारी के लिए डराना धमकाना शुरू कर दिया था।