हड़ताल पर गए अधिवक्ता, बोले- जिला जज का तबादला हो

गाजियाबाद कोर्ट प्रकरण : हड़ताल पर गए अधिवक्ता, बोले- जिला जज का तबादला हो

हड़ताल पर गए अधिवक्ता, बोले- जिला जज का तबादला हो

Tricity Today | बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा जारी किया गया पत्र।

Ghaziabad News : मंगलवार को कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। वार एसो‌सिएशन ने देर शाम अधिवक्ताओं से विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया है। मामले में अधिवक्ताओं ने बैठक कर कहा कि जिला जज ने अधिवक्ताओं के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। पुलिस फोर्स बुलाकर अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कराया, जिसमें कई अधिवक्ता घायल हुए हैं। बार एसोसिएशन का कहना है कि मामले में कार्रवाई तक हड़ताल जारी रहेगी।

समस्त बार एसो‌सिएशन और बार काउंसिल का भी आह्वान
बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ हुआ व्यवहार बर्दाश्त करने के योग्य नहीं हैं। उन्होंने एसोसिएशन की ओर जारी पत्र में कहा है कि न्यायालय में पुलिस फोर्स बुलाकर निहत्थे अधिवक्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज कराया गया है। एसोसिएशन इस कृत्य की घोर निंदा करती है। जिला जज के तत्काल तबादले की मांग करती है। एसोसिएशन की ओर से मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति, मेरठ तथा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश की समस्त बार एसोसिएशन का इस संघर्ष में सहयोग का आह्वान किया है।

बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ताओं की मांग
➤ जिला जज का तत्काल प्रभाव से तबादला
➤ घायल अधिवक्ताओं को दो-दो लाख रुपये की सहायता
➤ लाठीचार्ज में शामिल पुलिस अधिकारियों का तबादला
➤ पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच और सख्त कार्रवाई

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.