गाजियाबाद श्मशान घाट हादसा : मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपये और नौकरी मिलेगी, जिम्मेदार अफसरों ठेकेदार की प्रॉपर्टी जब्त होगी

BIG BREAKING गाजियाबाद श्मशान घाट हादसा : मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपये और नौकरी मिलेगी, जिम्मेदार अफसरों ठेकेदार की प्रॉपर्टी जब्त होगी

गाजियाबाद श्मशान घाट हादसा : मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपये और नौकरी मिलेगी, जिम्मेदार अफसरों ठेकेदार की प्रॉपर्टी जब्त होगी

Tricity Today | Breaking News

गाजियाबाद शमशान घाट हादसे को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बड़ी घोषणा की है। आज सुबह 9 बजे से मुरादनगर कस्बे के लोग दिल्ली-मेरठ नेशनल हाईवे जाम करके बैठे हुए हैं। भीड़ शवों को नेशनल हाईवे पर रखकर प्रदर्शन कर रही है। भीड़ मृतक आश्रितों को ज्यादा आर्थिक सहायता देने और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रही है। इसी बीच अब गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से जिम्मेदार अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घोषणा की है। अफसरों ने भीड़ को बताया है कि मुख्यमंत्री ने सभी मृतक आश्रितों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता देने की मंजूरी दी है। प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को योग्यता के मुताबिक नौकरी दी जाएगी। जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनकी संपत्ति भी जप्त होगी।

गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी (नगर) शैलेंद्र सिंह मुरादनगर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को बताया कि गाजियाबाद में मंडलायुक्त, आईजी, डीएम, एसएसपी और शासन के जिम्मेदार प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई है। इस बैठक में मृतक आश्रित परिवार भी शामिल रहे हैं। बातचीत करने के बाद सारी मांगों पर शासन ने मंजूरी दी है। एडीएम ने बताया कि मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। इसके लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन जल्दी ही डॉक्यूमेंटेशन शुरू कर देगा। सभी घायलों का इलाज फ्री होगा। अब तक अगर किसी ने अपने स्तर से खर्च किया है तो उसका भुगतान जिला प्रशासन करेगा। हादसे में जिन लोगों की जान बच गई है और दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से विकलांग हो गए हैं, उनकी जिम्मेदारी का निर्वाह जिला प्रशासन करेगा। ऐसे विकलांग लोगों को भी नौकरी दी जाएगी। 

एडीएम ने बताया, मंगलवार से मंडलायुक्त, आईजी, डीएम और एसएसपी प्रत्येक मृतक आश्रित परिवार से मुलाकात करने जाएंगे। उनकी समस्याओं को समझेंगे और बातचीत करेंगे। अगर किसी परिवार के पास घर नहीं है तो उसे कांशीराम आवासीय योजना में घर दिया जाएगा। परिवारों की व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी ली जाएगी। उनका समाधान भी किया जाएगा। जिन परिवारों में बच्चे छोटे हैं और उनके पिता की इस हादसे में मौत हो गई है, उनकी पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी जिला प्रशासन उठाएगा। बच्चे जहां तक पढ़ेंगे और जब तक अपने पैरों पर खड़े नहीं हो जाएंगे, उन्हें गाजियाबाद जिला प्रशासन मदद करता रहेगा।

अपर जिला अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस गहनता के साथ जांच कर रही है। जो लोग इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनकी संपत्ति जब्त की जाएंगी। यह सारी जानकारी देने के बाद अपर जिलाधिकारी ने लोगों से शवों का अंतिम संस्कार करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यह बेहद दुख की घड़ी है। इस हादसे से न केवल गाजियाबाद जिला बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश स्तब्ध है। ऐसे समय में सभी लोगों को संवेदना हो और मानवता का परिचय देते हुए फैसले लेने चाहिए। जिन लोगों की मृत्यु हो गई है, उनका समय पर अंतिम संस्कार होना आवश्यक है। इसके बाद भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने इन सारी मांगों और शासन-प्रशासन के फैसले को लिखित में देने की बात कही। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सहमति दे दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.