स्वर्ण जयंतीपुरम में नियमों को ताक पर रखकर भूखंड का आवंटन, जीडीए के रिटायर अभियंता की बढ़ी मुश्किलें 

Ghaziabad News : स्वर्ण जयंतीपुरम में नियमों को ताक पर रखकर भूखंड का आवंटन, जीडीए के रिटायर अभियंता की बढ़ी मुश्किलें 

स्वर्ण जयंतीपुरम में नियमों को ताक पर रखकर भूखंड का आवंटन, जीडीए के रिटायर अभियंता की बढ़ी मुश्किलें 

Tricity Today | गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

Ghaziabad News : जीडीए के माथे पर भ्रष्टाचार स्थाई रूप से चस्पा हो गया है। अब एक और मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। आरोप है कि स्वर्ण जयंतीपुरम योजना में नियमों को ताक पर रखकर भूखंडों क आवंटन किया गया है। भाजपा पार्षद राजेंद्र त्यागी ने पूरे मामले की जांच की मांग की है। शिकायत के बाद मंडलायुक्त ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि जीडीए के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता एआर राही की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

यह है पूरा मामला
स्वर्ण जयंतीपुरम योजना में नियम विरुद्ध भूखंडों की बहाली के मामले में जीडीए से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता एआर राही की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शासन ने पूरे प्रकरण को लेकर मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के मद्देनजर हालात स्पष्ट करने को कहा है। शासन की तरफ से अनुसचिव चंद्र श्याम मिश्र ने प्राधिकरण से सेवानिवृत सहायक अभियंता अनंत राम रहीम को पत्र की प्रतिलिपि भेजी है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि जांच अधिकारी मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. द्वारा पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। रिपोर्ट में आरोपों को सच पाया गया है। अब शासन की तरफ से 15 दिन के अंदर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है। वस्तु स्थिति स्पष्ट नहीं किए जाने की स्थिति में गुण दोष के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि भाजपा के वर्तमान पार्षद राजेंद्र त्यागी द्वारा स्वर्ण जयंतीपुरम में लीक से हटकर भूखंडों के आवंटन के मुद्दे को शासन के सामने उठाया गया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.