राजनीतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक, मतदाताओं से मिले दावों और आपत्तियों पर चर्चा

लोकसभा चुनाव 2024 : राजनीतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक, मतदाताओं से मिले दावों और आपत्तियों पर चर्चा

राजनीतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक, मतदाताओं से मिले दावों और आपत्तियों पर चर्चा

Tricity Today | आफिसर इन्द्र विक्रम सिंह

Ghaziabad News : गाजियाबाद कलक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) व रिटर्निंग आफिसर इन्द्र विक्रम सिंह (Inder Vikram Singh IAS) आईएएस की अध्यक्षता में चुनाव के सम्बंध में बैठक हुई। यह बैठक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए निर्देशों पर राजनीतिक दलों के साथ आयोजित की गई। इस दौरान राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था। 

यह है पूरा मामला
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देशों के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जिन मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक हो गई है। उन मतदेय स्थलों पर सहायक मतदेय स्थल बनाए जाने होंगे। इस सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि दिनांक 24 जनवरी के पश्चात् विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षण-2024 की अवधि के दौरान मतदाताओं से प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त 54-मुरादनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदेय स्थल संख्या-501 में 1523 मतदाता होने के कारण निम्न विवरण के अनुसार एक सहायक मतदेय स्थल 501 A बनाया गया है। 

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष चन्द्र शर्मा, बसपा जिला महासचिव ओमवीर सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष दयाराम सैन, सपा महासचिव महानगर राजन कश्यप, कांग्रेस से जिला महासचिव राजेन्द्र शर्मा, सपा से जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन समेत विभाग से गंभीर सिंह अपर जिलाधिकारी नगर, योगेन्द्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी, संत सिंह वस, जिला निर्वाचन कार्यालय, मनमोहन लाल वस जिला निर्वाचन कार्यालय समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.