Ghaziabad News : गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल अगले कुछ दिन दुबई में रहेंगी। वह दुबई में होने जा रहे जलवायु शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। बता दें कि दुबई के निमंत्रण पर गाजियाबाद की मेयर तीन दिवसीय जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होने जा रही है। यात्रा के लिए दुबई ने मेयर को वीजा जारी कर दिया है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वे 30 नवंबर को दुबई की फ्लाइट पकड़ेंगी।
क्या है पूरा मामला
दुबई में होने जा रहे तीन दिवसीय जलवायु शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल 30 नवंबर को दुबई की उड़ान भरने जा रही हैं। इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गाजियाबाद की मेयर के अतिरिक्त दुनियाभर के 198 देशों के प्रतिनिधि दुबई पहुंचेंगे। स्थानीय जलवायु कार्यवाही शिखर सम्मेलन का आयोजन जुमैरा एमिरेट्स टॉवर के ब्लूमबर्ग क्लाइमेट जोन में होने जा रहा है। शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के पहले दिन 30 नवंबर को दुनियाभर के देशों से आए मेयर और राज्यपालों का स्वागत होगा। इस दौरान तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की जाएगी। शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन तीन अलग-अलग सत्र होंगे, जिसमें जल के समाधान और उसके लिए वित्तीय व्यवस्थाओं जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी।
शहर को होगा फायदा
इस दौरान खास तौर पर बनाए गए मेयर इनोवेशन स्टूडियो में दुनियाभर से आए मेयर जल समावेशी रणनीति पर एक दूसरे के साथ अपने विचार साझा करेंगे। दुबई में होने जा रहे तीन दिवसीय जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों को दुबई मेट्रो में सफर के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वे अपने होटल से मेट्रो के जरिए सम्मेलन स्थल तक जाएंगे। इस दौरान गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल वैश्विक नेताओं के साथ मंच साझा करेंगी। मेयर के अनुसार, इस यात्रा अनुभव से गाजियाबाद में जलवायु परिवर्तन की दिशा में कोई ठोस कदम अपनाया जा सकता है।