Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम ने भवनों को यूनिक आईडी नंबर आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना की शुरुआत गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर आरडीसी से की जा रही है। आवासीय के बाद व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए भी यूनिक आईडी नंबर आवंटित किया जाएगा।
यह है पूरा मामला
गाजियाबाद नगर निगम ने आरडीसी में प्रत्येक प्रॉपर्टी पर यूनिक आईडी नंबर आवंटित करना शुरू कर दिया है। अभी तक यूनिक आईडी किसी भी मकान के नंबर पर अंकित नहीं होती थी। यानी किसी भी यूनिक आईडी की जानकारी केवल नगर निगम के प्रॉपर्टी स्टाफ के पास ही होती है। लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है कि यूनिक आईडी किस प्रॉपर्टी की है, लेकिन अब नगर निगम प्रशासन सभी प्रॉपर्टी पर अलग से यूनिक आईडी अंकित करेगा, जो संबंधित प्रॉपर्टी के नंबर बोर्ड पर दर्ज किए जाएंगे। सबसे पहले व्यावसायिक प्रॉपर्टी पर यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा। उसके बाद नगर निगम प्रशासन बाकी प्रॉपर्टी पर भी यूनिक आईडी बोर्ड लगाएगा। यही कारण है कि नगर निगम ने आरडीसी से इस कवायद को शुरू कर दिया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव सिंह का कहना है कि जल्द ही सभी प्रॉपर्टी पर अलग से यूनिक आईडी लगाई जाएगी। इससे कोई भी व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी की यूनिक आईडी जान सकेगा। जानकारी के अनुसार, यूपी में गाजियाबाद को और अधिक स्मार्ट बनने के क्रम में यह एक नई पहल की गई है।