खोड़ा मकनपुर में मतगणना के दौरान हंगामा, निर्दलीय मोहनी शर्मा ने रीना भाटी को रेस में पिछड़ा

Ghaziabad Nagar Nikay Result : खोड़ा मकनपुर में मतगणना के दौरान हंगामा, निर्दलीय मोहनी शर्मा ने रीना भाटी को रेस में पिछड़ा

खोड़ा मकनपुर में मतगणना के दौरान हंगामा, निर्दलीय मोहनी शर्मा ने रीना भाटी को रेस में पिछड़ा

Google Image | रीना भाटी और मोहनी शर्मा

Ghaziabad : नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर में मतगणना के दौरान हंगामा हो गया है। बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी मोहिनी शर्मा पक्ष का आरोप है कि मतगणना कर रहे कर्मचारी भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। जिस पर्चे पर कमल के फूल के सामने मुहर नहीं लगी है, उसे भी उनके पक्ष में मतदान करना बताकर गिनती में शामिल कर रहे हैं। सूचना पर पहुंचे एसीएम ने शिकायत सुनी और निष्पक्ष मतगणना कराने का आश्वासन दिया तो लोग शांत हुए। नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर में मतगणना जारी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नगर पालिका खोडा निर्दलीय प्रत्याशी मोहनी शर्मा 2056 वोटों से आगे चल रही है। बीजेपी रीना भाटी दूसरी नंबर पर है।

7वें राउंड के बाद BJP की सुनीता दयाल भारी मतों से आगे
दूसरी तरफ गाजियाबाद नगर निगम में मेयर पद के लिए 7वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए है। 7 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल 67165 वोटों से आगे चल रही हैं। दूसरे नंबर पर बसपा की निसारा खान है। उन्हें 29523 वोट मिले है। समाजवादी पार्टी से पूनम यादव को 21556 मत हासिल हुए हैं।

अमरपाल शर्मा बोले-
दूसरी ओर अमरपाल शर्मा ने कहा कि मुझे गजेंद्र भाटी की हत्या में झूठा फंसाया गया। मैं अभी भी कोर्ट में केस लड़ रहा हूं। मैंने अपनी पत्नी को अध्यक्ष बनाया है, क्योंकि यहां के लंबे राजनीतिक जुड़ाव के कारण यहां के लोगों से मेरा खास जुड़ाव है। अगर वह चुनी जाती हैं तो इससे मेरे नाम पर लगा दाग धुल जाएगा। इसलिए यह चुनाव व्यक्तिगत है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.