26 लाख लेकर भी नहीं दिया फ्लैट, अब बिल्डर ने कर दिया ऐसा काम, मामला पहुंचा पुलिस के पास

गाजियाबाद : 26 लाख लेकर भी नहीं दिया फ्लैट, अब बिल्डर ने कर दिया ऐसा काम, मामला पहुंचा पुलिस के पास

26 लाख लेकर भी नहीं दिया फ्लैट, अब बिल्डर ने कर दिया ऐसा काम, मामला पहुंचा पुलिस के पास

Google Image | गुलमोहर गार्डन

Ghaziabad News : घंटाघर में रहने वाले जितेंद्र कुमार सिंघल ने बिल्डर पर 26 लाख रुपये लेकर भी फ्लैट न देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं बिल्डर से तकादा किया तो जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने नगर कोतवाली में एसवीपी बिल्डर्स (आई) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजनगर एक्सटेंशन का है मामला
जितेंद्र सिंघल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि राजनगर एक्सटेंशन में गुलमोहर गार्डन प्रोजेक्ट में उन्होंने 2007 में फ्लैट बुक कराया था। उस समय तीसरी मंजिल के फ्लैट के लिए  24.81 लाख रुपये में बुकिंग गई थी। बाद में कुछ चीजें जोड़ने के बाद वर्ष 2007 से उन्होंने 26 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था, लेकिन आज तक उन्हें अपना फ्लैट नहीं मिला। भुगतान के 17 वर्ष बिल्डर की ओर से पिछले माह फ्लैट पर कब्जा देने की बात कही गई। मौके पर जाकर देकर तो उस फ्लैट में कोई पारस नाम का व्यक्ति रहता मिला।

नगर कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर
जितेंद्र सिंघल ने प्रबंधन से इस बात की शिकायत की। आरोप है कि आरोप है कि इस दौरान विजय जिंदल, सुनील जिंदल, सौरभ जिंदल, पारस और एक व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट करते हुए जाने ने मारने की धमकी दी। मामले में जितेंद्र सिंघल ने पांच लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.