स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में गाजियाबाद को नंबर-1 बनाने के लिए जुटे अधिकारी

Challenge : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में गाजियाबाद को नंबर-1 बनाने के लिए जुटे अधिकारी

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में गाजियाबाद को नंबर-1 बनाने के लिए जुटे अधिकारी

Google Image | Ghaziabad

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने कमर कस ली है। शहर को किस तरह से नंबर-1 की रेस में स्थापित किया जाये इसको लेकर भी तैयारियां तेज हो गई है। कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियां और स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी गई। इस दौरान स्वच्छता को लेकर जागरूक करने वाले कई कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर विचार रखे और लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। 

सोमवार देर शाम तक लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ मेयर आशा शर्मा और म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके मां सरस्वती की वंदना भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के क्रम में मंच पर नारी शक्ति को बढ़ावा देकर शहर की बेटियों द्वारा कराटे का भी प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु संदेश दिया गया। हरित कचरा निस्तारण अभियान हेतु मंच पर डेमो करके भी दिखाया गया। 

डेमो के जरिए बताया गया कि किस प्रकार हम अपने रसोई के कचरे को निस्तारित कर सकते हैं। कैसे गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग रखना है। मेयर आशा शर्मा ने कहा कि स्वच्छता हम सबके लिए जरूरी है। हमारा शहर स्वच्छता में नंबर-1 स्थान हासिल करे इसके लिए हम सभी को जागरूक बनना होगा। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने शहर को 10 हजार बाल्टी देने की घोषणा की, जिससे शहर में रसोई का कचरा आसानी से निस्तारित किया जा सके। 

म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि यदि हम ठान लेंगे कि हमें स्वच्छता में सबसे आगे रहना है तो निश्चित रूप से हमारा शहर सबसे आगे होगा। स्वच्छता के लिए हमें दूसरों को भी रोकना और टोकना होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह ध्यान रखना होगा कि गंदगी नहीं फैलाना भी सफाई करने जैसा ही है। इसलिए हमें प्रण लेना होगा कि हम गंदगी नहीं फैलाएंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की तैयारियों के क्रम में शहर को स्वच्छ, सुंदर, डस्ट फ्री, कचरा मुक्त व प्रदूषण मुक्त करने के लिए चलाये जा रहे कायक्रमों की जानकारी दी गई। मेयर एवं म्युनिसिपल कमिश्नर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पार्षद, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, एनजीओ पदाधिकारी, विद्यार्थियों, नगर निगम अधिकारियों तथा आम नागरिकों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई। सभी ने शहर को स्वच्छ रखने में हरसंभव सहयोग करने का संकल्प लिया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.