Ghaziabad News : डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के बाद पुलिस लगातार सोशल मीडिया की भी मॉनीटरिंग कर रही है ताकि आपत्तिजनक पोस्ट के चलते माहौल को बिगड़ने से बचाया जा सके। पुलिस ने इंस्टाग्राम पर शनिवार को एक भड़काऊ पोस्ट मिलने पर हड़कंप मच गया। यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर मछरी कादिर नाम के यूजर ने की थी। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि आरोपी भोजपुर थानाक्षेत्र के मछरी गांव का रहने वाला कादिर है। पुलिस ने भोजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
भोजपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
आपत्तिजनक पोस्ट में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की तस्वीर के साथ फांसी का फंदा लगाते हुए इस पोस्ट को वायरल करने की अपील की है। पोस्ट पर “जंग थी, जंग है...” गाना भी सुनाई दे रहा है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आपत्ति पोस्ट किए जाने के मामले में भोजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंंने कहा किसी को भी माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
एक और यूजर को तलाश रही पुलिस
एसीपी ने बताया कि एसआई पूरन सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि छानबीन करने पर पता चला कि इस पोस्ट को समीर मोदीनगर नाम के यूजर ने भी अपलोड किया है। यूजर के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। उसके खिलाफ भी जल्द मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।