नरेश हत्याकांड मामले में गाजियाबाद पुलिस ने 6 गिरफ्तार किए, 26 हजार रुपए के लिए की थी हत्या

खुलासा : नरेश हत्याकांड मामले में गाजियाबाद पुलिस ने 6 गिरफ्तार किए, 26 हजार रुपए के लिए की थी हत्या

नरेश हत्याकांड मामले में गाजियाबाद पुलिस ने 6 गिरफ्तार किए, 26 हजार रुपए के लिए की थी हत्या

Tricity Today | गाजियाबाद पुलिस ने 6 गिरफ्तार किए

Ghaziabad : नरेश हत्याकांड में फरार बीडीसी समेत चार आरोपियों को मोदीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तंमचा, कारतूस और लूट की बाइक बरामद किया है। 

एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि 2 सिंतबर को ग्राम मुकीमपुर में नरेश की हत्या में फरार अंकुश उर्फ अंकुर, नितिन रावत उर्फ भोलू, विनीत उर्फ गोलू, अमित उर्फ दीवान, इस्लामुद्दीन पुत्र करामत, आरिफ पुत्र फजरू निवासी भोजपुर को भोजपुर थाना प्रभारी प्रभात कुमार दीक्षित, मनीष चौहान, अरविंंद शर्मा, आशुबोष तरार, अशोक कुमार, सौरभ राठौर, अरूण कुमार, मंयक कुमार की संयुक्त टीम ने रविवार को शिव गंगा अपार्टमेन्ट आकाश नगर मसूरी से गिरफ्तार किया है। 

इनके कब्जे से दो पिस्टल, पांच कारतूस, तीन तंमचा, मृतक से लूटी गई अपाचे बाइक बरामद किया गया। एसपी ग्रामीण ने बताया मृतक नरेश ने नितिन उर्फ भोलू से 36 हजार रूपए करीब साढ़े तीन साल पूर्व उधार लिए थे। मृतक ने दस हजार रूपए वापस कर दिया था। मगर 26 हजार रूपए नही दिये थे। रूपये मांगने पर मृतक ने गाली गलौच करते हुए झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी थी। जिसके बाद आरोपी भोलू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर नरेश की हत्या कर दी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.