पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कई शराब तस्करों को दबोचा, अवैध नशीली सामग्री का जखीरा बरामद

गाजियाबादः पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कई शराब तस्करों को दबोचा, अवैध नशीली सामग्री का जखीरा बरामद

पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कई शराब तस्करों को दबोचा, अवैध नशीली सामग्री का जखीरा बरामद

Tricity Today | शराब तस्करों पर हुई कार्रवाई

गाजियाबाद में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ पुलिस तथा आबकारी विभाग का अभियान जारी है। शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। आबकारी विभाग के स्टॉफ तथा थाना मुरादनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मेरठ कट पेरिफेरल से फर्जी नंबर की सेंट्रो कार से अवैध शराब के साथ सतीश पुत्र चमन लाल, निवासी गोरड़ थाना खरखौदा जिला-सोनीपत को गिरफ्तार किया। वाहन से 25 पेटियों में 1250 पौवे संतरा ब्रांड अवैध देशी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद हुई। 

वाहन एवं शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। महमूदपुर तथा भूपखेड़ी में संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी व गहन तलाशी की गई। छापेमारी में महमूदपुर हिंडन नदी खादर से 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। करीब 1000 किग्रा बरामद लहन को मौके पर नष्ट किया गया। डासना चेक पोस्ट पर कार से अवैध शराब ले जा रहे सोनू चौहान पुत्र राजपाल निवासी ग्राम कुड़ी थाना हसनपुर जिला-अमरोहा एवं जितेंद्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम अचवाड़ा डिंगर थाना असमोली जिला-संभल को पकड़ा गया।

संबंधित वाहन से 15 पेटियों में 750 पौवे अवैध देशी शराब मस्ताना एवं 7 पेटियों में अवैध देशी शराब असली संतरा के 350 पौवे बरामद किए गए। पुलिस और आबकारी विभाग सभी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही जिले  में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.