पुलिस के लिए बन गया था सिरदर्द, गाजियाबाद और नोएडा में था टेरर, तमंचा दिखाकर ...

गाजियाबाद पुलिस ने शातिर लुटेरे को लंगड़ा किया : पुलिस के लिए बन गया था सिरदर्द, गाजियाबाद और नोएडा में था टेरर, तमंचा दिखाकर ...

पुलिस के लिए बन गया था सिरदर्द, गाजियाबाद और नोएडा में था टेरर, तमंचा दिखाकर ...

Tricity Today | मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पुलिस हिरासत में शातिर पुनीत

Ghaziabad News : इन्दिरापुरम थाना पुलिस ने मुठभेड के दौरान एक शातिर बदमाश को लंगड़ा कर दिया। बदमाश का गाजियाबाद और नोएडा में टेरर था। तमंचा दिखाकर महिलाओं के गले से चेन लूटने में माहिर के खिलाफ लूट और छिनैती की संगीन वारदातों के 16 मामले गाजियाबाद में और चार मामले नोएडा में दर्ज हैं। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल, दो सोने की चेन और 15 हजार रुपये की नगदी व स्कूटी बरामद की है।

गौतमबुद्धनगर के नीमका गांव का है पुनीत
इंदिरापुरम व कौशाम्बी थानाक्षेत्र में हुई चेन स्नैचिग व मोबाइल लूट की घटनाओं से परेशान पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे को तलाश रही थी। मुखबिर की सूचना पर वसुंधरा में अटल चौक पर चैंकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा स्कूटी युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर स्कूटी सवार युवक को स्कूटी पकड़ लिया। पूछताछ पर उसने अपना नाम पुनीत सहरावत पुत्र विनोद कुमार  निवासी हर्ष विहार, दिल्ली बताया। हालांकि मूलरूप से वह ग्राम नीमका थाना जेवर, जिला गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है।

वैशाली और वसुंधरा से लूटी थीं सोने की चेन
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुनीत सहरावत से तलाशी पर एक मोबाइल फोन, दो सोने की चेन और कुल 15 हजार रुपये बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ पर उसने वैशाली में भाजपा पार्षद कार्यालय तथा वसुंधरा सेक्टर- 11 से पांच- छह‌ दिन पहले लूटना बताया। बरामद मोबाइल उसने वसुंधरा में परशुराम चौक से लूटा था। बरामद नकदी भी उसने चोरी का सामान बेचकर जमा की थी।

झाड़ी में छिपाकर रखता था तमंचा
पुनीत ने बताया कि वह वारदात के दौरान तमंचा भी रखता है और फिर उसे झाड़ी मे छिपा देता है। पुलिस टीम तमंचा बरामद करने के लिए उसे झाड़ी में लेकर गई। झाड़ी से तमंचा बरामद कराने के दौरान पुनीत ने मौका देखकर पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए गोली चलाई जो पुनीत की टांग में लगी। घायल पुनीत को पुलिस ने हिरासत में लेकर 315 बोर का अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद कर लिया। पुनीत को हिरासत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.